कालाढूंगी : ईकपरणिका कुटीर में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

कालाढूंगी | कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोटाबाग स्थित विजयपुर धमौला में ईकपरणिका कुटीर में धनपुर बीचाबंगर विजयपुर धमोला तथा मदन बेल के निवासियों के लिए…

कालाढूंगी | कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोटाबाग स्थित विजयपुर धमौला में ईकपरणिका कुटीर में धनपुर बीचाबंगर विजयपुर धमोला तथा मदन बेल के निवासियों के लिए एक सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज पाठक एवं डॉक्टर पीयूष पंत ने दीप प्रज्वलित शुभारंभ किया।

इधर आयोजित कार्यक्रम में पाठक ने कहा कि दिनभर मेहनत मजदूरी कर शाम की रोटी सुजित करने वाले मेहनतकश लोगों के लिए यह प्रशिक्षण आई प्रशिक्षण कार्यक्रम उनकी आर्थिक की एवं आजीविका को सुचारू रूप से चलाने में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने क्षेत्र के सभी मातृशक्ति एवं सिलाई प्रशिक्षण में सभा करने वाले जनों से बधाई देते हुए बहुत ही मेहनत के साथ सिलाई का प्रशिक्षण करें एवं एक माह उपरांत उन सबको 2-2 मीटर कपड़ा देने का वायदा भी किया जिससे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में उन्होंने क्या सीखा उसका प्रदर्शन भी वह समापन कार्यक्रम में कर सकें साथ ही पाठक ने डॉक्टर पीयूष पंत का आभार व्यक्त किया। उनके सिलाई मशीनों के उपलब्ध कराने और क्षेत्र के लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयासों की सराहना की।

वहीं कार्यक्रम में स्थानीय निवासी शंकर सती ने अपनी ओर से सफल प्रशिक्षु के द्वारा उत्पादित एवं बनाए गए। वस्तुओं को विपणन में सहायता कर उनको उचित मूल्य दिलाने का सार्थक प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।

इधर मुख्य रूप से धनपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान मीना, पूर्व प्रधान हरकेवल कंबोज, परविंदर सिंह, चंदन सिंह, नन्हे भैया, पुष्कर सिह,आनंदी देवी,गौरा देवी, सुनीता एवं प्रशिक्षण देने वाली निर्मला तथा दर्जनों महिलाएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *