’एक साल नई मिशाल’: अल्मोड़ा के हवालबाग मैदान में आज दिनभर चहल-पहल

धामी सरकार का एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बहुद्देश्यीय/चिकित्सा शिविर बच्चों ने रंगारंग पेश किए और विभागों ने लोगों को दीं विभागीय सेवाएं…

धामी सरकार का एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बहुद्देश्यीय/चिकित्सा शिविर

बच्चों ने रंगारंग पेश किए और विभागों ने लोगों को दीं विभागीय सेवाएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ब्लाक हवालबाग का खेल मैदान आज अधिकारियों, कर्मचारियों, नेतागणों एवं लाभार्थी ग्रामीणों से भरा रहा। रंगारंग कार्यक्रम हुए और मैदान में व्यापक चहल-पहल रही। यहां से लोग सरकार की विविध योजनाओं की जानकारी व लाभ लेकर लौटे। दरअसल, प्रदेश में भाजपा सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर यहां बहुद्देश्यीय एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था। इस आयोजन की थीम थी- ’एक साल नई मिसाल’

रंगारंग प्रस्तुतियों व स्टालों ने लगाए चार चांद

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने मनमोहक लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान लोक परंपराओं पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं अतिथियों ने सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ’विकास पुस्तिका’ का विमोचन किया। इतना ही नहीं मैदान के एक छोर पर चरणबद्ध तरीके से चिकित्सा विभाग, आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग समेत कई विभागों ने स्टॉल सजाए थे। इन स्टालों से लोगों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और लाभार्थियों को विभागीय सेवाएं प्रदान की गई।

स्टालों ने मौके पर ही प्रदान की सेवाएं

शिविर में सहकारिता विभाग ने 11.30 लाख रुपये के ऋण लाभार्थियों को वितरित किए। एनआरएलएम से 5 लाख रुपए सीसीएल का लाभ लाभार्थियों को मिला जबकि ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत 15 लोगों को 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिली और कृषि विभाग द्वारा 10 स्याही हाल बांटे गए। आत्मा योजना के तहत 4 लोग पुरस्कृत हुए और बाल विकास विभाग के स्टाल से 9 महिलाओं को महालक्ष्मी किट मिले। इसके अलावा नंदा गौरा समेत अन्य योजनाओं से 118 महिलाओं को लाभान्वित किया। आपूर्ति विभाग ने 30 शिकायतों निस्तारित की जबकि चिकित्सा विभाग ने 23 विकलांग प्रमाण पत्र बनाए और 121 लोगों को चिकित्सा के लिए पंजीकृत किया गया। वहीं आयुर्वेदिक विभाग ने 123 लोगों को दवाएं दीं और होम्योपैथी विभाग ने 112 लोगों को दवाएं दीं। चिकित्सा शिविर में ईएनटी के 3 लोगों, आर्थाे के 8 लोगों, आंख के 5 लोगों की जांच हुई। इसके अलावा 07 मानसिक रोगियों की भी जांच हुई।

राज्य को नई ऊंचाईयों तक ले जाएंगेः शर्मा

मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा ने अपने संबोधन में वर्तमान सरकार के एक साल के पूर्ण होने पर बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि राज्य के विकास में सभी वर्गों की भूमिका है। हम सभी मिलकर राज्य के विकास के लिए कार्य करेंगे तथा राज्य को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है। कार्यक्रम के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संबोधन को लाइव प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि सरकार के एक साल नई मिसाल के तहत विधानसभावार बहुउद्देशीय शिविरों का रोस्टर जारी किया गया है। उन्होंने जनता से इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम में काफी संख्या में रही उपस्थिति

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, सहायक नोडल अधिकारी/जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, संजय बिष्ट, पंकज जोशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *