अवैध मसालेदार शराब के साथ काकड़ीघाट का ढाबा संचालक गिरफ्तार
![अवैध मसालेदार शराब के साथ काकड़ीघाट का ढाबा संचालक गिरफ्तार](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/khirna.jpg)
144 पाउच देसी मसालेदार अवैध शराब बरामद
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। चौकी पुलिस 144 पाउच मसालेदार शराब के साथ काकड़ीघाट में एक ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी व होटलों में अवैध रूप से परोसे जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई गतिमान है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खैरना को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर टीम का गठन किया गया। जिसमें चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश सिंह मेहरा द्वारा मय हमराही टीम द्वारा आरोपी सुरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय दीवान सिंह निवासी ग्राम नौगांव पोस्ट बेलगांव तहसील व जिला अल्मोड़ा उम्र 40 वर्ष हाल काकड़ीघाट जीना ढाबा संचालक को 144 पाउच देसी मसालेदार अवैध शराब के साथ जिना होटल काकड़ीघाट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली भवाली में 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश सिंह मेहरा, कांस्टैबल राजेंद्र सती व दर्शन चौधरी शामिल रहे।
बहन की शादी में डांस कर रही युवती की मौत, सामने आया लाइव वीडियो
Gold Rate : सोने के दामों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल, 85 हजार पार