कैंची धाम मेला : रूट डायवर्जन का उल्लंघन करने वालों की पुलिस ने ली ख़बर

📌 जबरन वाहन ले जाने और पुलिस से उलझने वालों के कटे चालान सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी। कैंची धाम मेला के मद्देनज़र किए गए रूट डायवर्ट…

रूट डायवर्जन का उल्लंघन करने वालों की पुलिस ने ली ख़बर

📌 जबरन वाहन ले जाने और पुलिस से उलझने वालों के कटे चालान

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी। कैंची धाम मेला के मद्देनज़र किए गए रूट डायवर्ट (Traffic Route Diversion) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। यहां क्वारब पुल पर अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद पुलिस मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है।

उल्लेखनीय है कि कल बृहस्पतिवार 15 जून, 2023 को प्रसिद्ध कैंचीधाम स्थापना दिवस का मेला है। इस हेतु कई दिन पूर्व नैनीताल पुलिस द्वारा यातायात प्लान जारी किया है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि रूट प्लान का सख्ती से पालन कराया जायेगा।

आदेश के तहत 14 व 15 जून, 2023 को कैंचीधाम मेले की व्यवस्था के लिए अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। भवाली व कैंचीधाम की ओर से आने व जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। नैनीताल से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले यात्री व प्राइवेट वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुये मल्ला रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब से होते हुए भेजे जा रहे हैं। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से आने वाले वाहन क्वारब पुल से मोना ल्वेशाल-शीतला- पदमपुरी होते हुये खुटानी बैण्ड से भीमताल की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।

भवाली : 15 जून कैंचीधाम स्थापना दिवस के लिए पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान

आदेश जारी हो जाने के बावजूद कुछ वाहन चालक आज पुलिस प्रशासन के साथ उलझते देखे गए। कई बार समझाने पर जो वाहन चालक नहीं माने उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई अमल में लाई गई। यहां क्वारब पुल के पास व्यवस्था बनाने में एचएसआई गोविंदी टम्टा, दिवान, प्रेम कुमार व अल्मोड़ा से कांस्टेबल हरीश चंद्र आदि ने भरपूर सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *