मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स पर रात भर हुड़दंग करने का आरोप

📌 स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से की शिकायत 👉 कहा हॉस्टल में शराब के नशे में करते हैं हंगामा, रात भर सो नहीं पाते ग्रामीण…

मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स पर रात भर हुड़दंग करने का आरोप

📌 स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से की शिकायत

👉 कहा हॉस्टल में शराब के नशे में करते हैं हंगामा, रात भर सो नहीं पाते ग्रामीण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे जूनियर डॉक्टर्स पर शराब के नशे में हंगामा करने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय नागरिकों ने इस मामले की शिकायत पुलिस व कॉलेज प्रशासन से की है।

अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज खुलने से आम जनता का कितना भला हो रहा है यह तो पता नहीं, लेकिन प्रशिक्षुओं की हरकतें स्थानीय नागरिकों को जरूर परेशान कर रही है। दरअसल, यहां छात्रावास में रह रहे जूनियर डॉक्टर्स पर शराब के नशे में हंगामा करने का आरोप लगा है। जिसको लेकर खत्याड़ी के लोगों ने बेस चौकी में शिकायत दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को की गई शिकायत में कहा गया है कि बेस परिसर में जूनियर डॉक्टरों के लिये छात्रावास बना हुआ है। जिसके निकट स्थानीय निवासियों के आवास हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रावास में रोजाना जूनियर डॉक्टर शराब के नशे में हंगामा करते हैं। जिससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। शांति व्यवस्था भंग हो रही है।

उन्होंने कहा कि छात्रावास में रह रहे जूनियर डॉक्टरों द्वारा शराब के नशे में हंगामा करने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि यह रात भर पार्टी के साथ ही तेज आवाज में गाने बजाते हैं। जिससे लोगों की नींद खराब हो रही है। बताया कि इस मामले को लेकर कई बार मेडिकल कॉलेज से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज की तारीख तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायत दर्ज करने वालों में सुमित कनवाल, राजेंद्र कनवाल, अमित कनवाल, संतोष नेगी, संदीप कनवाल आदि शामिल रहे।

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा है कि यदि रोजाना शराब के नशे में हंगामा करने वाले जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का रूख अख्तियार किया जायेगा। इस मामले में तमाम ग्रामीण एकजुट होने लगे हैं और व्यापक आंदोलन की रूपरेखा तय की जा रही है।

चौकी प्रभारी व प्राचार्य ने कार्रवाई का दिया भरोसा

इधर बेस बेस चौकी प्रभारी एसआई कृष्ण कुमार के अनुसार छात्रावास में हंगामे को लेकर स्थानीय निवासियों की शिकायत मिली है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने भी इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में भी आया है।

CLICK TO READ 👉 उत्तराखंड में जारी हुआ मौसम का पूर्वानुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *