Bageshwar News: रेडक्राॅस समिति ने 20 प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई राहत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरभारतीय रेडक्रॉस समिति बागेश्वर द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से प्रभावित परिवारों को लगातार राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
भारतीय रेडक्रॉस समिति बागेश्वर द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से प्रभावित परिवारों को लगातार राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि 16 जून 2022 से अब तक रेडक्रॉस द्वारा 20 प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है।

रेडक्रॉस चेयरमैन संजय साह जगाती के निर्देशन में गरुड़ कपकोट कांडा रीमा काफलीगैर दफौट, लाहूरघाटी आदि क्षेत्रों में अलग अलग टीमों के माध्यम से राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। रविवार को गरुड क्षेत्र के ग्वाड पजीना में अतिवृष्टि से मदन राम पुत्र गंगा राम का आवासीय मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर रेडक्रॉस टीम द्वारा उन्हें तिरपाल, कंबल, हाइजीन किट, किचन सेट आदि राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। राहत दल में सचिव आलोक पांडेय, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, वरिष्ठ सदस्य उमेश चंद्र जोशी, डॉ. हरीश सिंह दफौटी, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक , शंकर टम्टा, कैलाश खुल्बे अनिल पंत जगदीश उपाध्याय, मोईनुद्दीन अहमद, कन्हैया वर्मा, प्रमोद जोशी आदि उपस्थित रहे।

सोसायटी के जनपद सचिव आलोक पांडे ने बताया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बागेश्वर अभी तक जिला अधिकारी के निर्देशों के क्रम में बीस आपदा पीड़ितों को आपदा राहत सामग्री प्रदान कर चुकी है। मानसून में होने वाली आने वाले समय की आपदाओं में भी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी लगातार जनहित में मानवता की पीड़ा को कम करने का काम करती रहेगी। उधर कपकोट में रेडक्रॉस के सक्रिय सदस्य महेश गड़िया द्वारा भी गांव गांव जाकर प्रभावित परिवारों को सहायता पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *