अरूण डोगरा रीतू
बिलासपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने पुत्र व पुत्रवधू को लेकर आज माता नयना देवी के दर्शन को पहुंचे। उन्होंने परिवार सहित शक्तिपीठ श्री नयना देवी में शीश नवाया। बेटे की शादी के बाद पहली बार जेपी नड्डा श्री नयना देवी आए पहुंचे थे। मंदिर पहुंचकर नड्डा और उनके परिवार ने मां नयना की पूजा की। समाचार एजेंसी के मुताबिक बेटे-बहू के साथ हवन में आहुतियां भी डालीं। नड्डा परिवार ने मंदिर परिसर में कन्या पूजन भी करवाया। जेपी नड्डा व उनके परिवार श्री नयना देवी मंदिर में पूजा के बाद दबट मजारी में कुलजा माता मंदिर में शीश नवाया।