सुयालबाड़ी के जयंत नेगी ने Dream11 पर जीते 7 लाख 50 हजार रूपए

सुयालबाड़ी | नैनीताल जिले का जयंत नेगी Dream11 में 49 रूपए लगाकर रातोंरात लखपति बन गया। जयंत ने 1 अगस्त को London Spirit Women और…

सुयालबाड़ी के जयेंत नेगी ने Dream11 पर जीते 7 लाख 50 हजार रूपए



सुयालबाड़ी | नैनीताल जिले का जयंत नेगी Dream11 में 49 रूपए लगाकर रातोंरात लखपति बन गया। जयंत ने 1 अगस्त को London Spirit Women और Welsh Fire Women के बीच खेले गए मैच पर 7 लाख 50 हजार रूपए जीत लिए। जयंत के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा है।

दरअसल, नैनीताल जिले में सुयालबाड़ी के रहने वाले जयंत सिंह नेगी ने 1 अगस्त को Dream11 में 49 रूपए लगाकर LNS-W vs WEF-W के बीच खेले जा रहे मैच पर अपनी टीम बनाई। उनकी टीम ने 753.5 पॉइंट के साथ नंबर 1 रैंक हासिल की। फिर क्या जयंत सिंह नेगी रातोंरात लखपति बन गए और उन्होंने Dream11 पर 7 लाख 50 हजार रूपए जीत लिए।

जयंत ने बताया कि उनके खाते में टैक्स कटकर बाकि की रकम आ गई है। जयंत ने बताया कि वह Dream11 पर पिछले तीन सालों से खेल रहे है, अब जाकर उनकी किस्मत चमकी है। साथ ही वह पढ़ाई करते है और नौकरी की तैयारी कर रहे है। फिलहाल जयंत के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा है।

बता दें कि फैंटेसी लीग ड्रीम 11(Dream11)व अन्य प्लेटफॉर्म पर टीम बनाकर खेलने वाले कई लोग अब तक करोड़ों रुपये जीत चुके हैं। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि हर किसी की किस्मत चमक रही हो। क्योंकि जुए, सट्टे या लॉटरी के बारे में यह बात भी शत-प्रतिशत सच ही है कि जब हजारों-लाखों लोगों के पैसे डूबते हैं, तब जाकर कुछ गिने चुने लोग मालामाल होते हैं। बरहाल हम यही कहना चाहेंगे कि आप सभी अपना पैसा जरा सोच समझकर कहीं लगाये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *