Sports News, Almora : हवालबाग विखं स्तरीय प्रतियोगिता – भाला फेंक, चक्का फेंक, खो—खो में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा हवालबाग विकासखंड के खेल महाकुंभ 2021 का आयोजन जारी है। तीसरे दिन भाला फेंक, चक्का फेंक, खो—खो आदि के मुकाबले हुए। विकासखंड…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

हवालबाग विकासखंड के खेल महाकुंभ 2021 का आयोजन जारी है। तीसरे दिन भाला फेंक, चक्का फेंक, खो—खो आदि के मुकाबले हुए। विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़—चढ़कर प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के तृतीय दिवस भाला फेंक, चक्का फेंक तथा खो—खो की अंडर-14 अंडर-17 व अंडर 21 वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रवक्ता नवनीत कुमार पांडे ने खेलों के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. कपिल नयाल ने खिलाड़ियों से खेल भावना का पालन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा।

चक्का फेंक अंडर 21 वर्ग में अंजली ग्वाल प्रथम व कविता गैड़ा द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में ज्योति प्रथम, कोमल बिष्ट द्वितीय तथा कविता शर्मा तृतीय स्थान पर रही। खो—खो प्रतियोगिता में अंडर 21 वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में हवालबाग की टीम विजेता व दौलाघट की टीम उपविजेता रही। अंडर-17 बालिका वर्ग की खो—खो प्रतियोगिता में खत्याड़ी की टीम विजेता रही।

अंडर14 खो—खो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में खत्याड़ी की टीम विजेता व पातलीबगड़ की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम में क्रीड़ा प्रभारी धन सिंह धौनी, अरविंद बिष्ट, मोती प्रसाद साहू, तारा दत्त भट्ट, प्रदीप सलाल, प्रमोद पाण्डेय, सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा, सुमन पाठक, डॉ. हेम तिवारी, दीप सिंह पाल, गणेश सिंह रावत, तुषार वर्मा, नरेंद्र बनकोटी, हीरा कनवाल, नवीन वर्मा, रमेश चंद्र चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ. कपिल नयाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *