खैरना : सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित करने को निकली जागरूकता रैली

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी ग्राम पंचायत छड़ा खैरना में सिंगल यूज प्लास्कि प्रतिबंधित करने के लिए विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में तमाम विभागीय…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

ग्राम पंचायत छड़ा खैरना में सिंगल यूज प्लास्कि प्रतिबंधित करने के लिए विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में तमाम विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी शिरकत की।

ग्राम पंचायत छडा़ खैरना में ग्राम प्रधान व ब्लाक उपाध्यक्ष प्रेमनाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्धित व उत्तराखण्ड ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निति को लागू करने हेतु जनगारुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में सरस्वती शिशु मंदिर खैरना, आयुष्मान कान्वेंट स्कूल, राजकीय इंटर कालेज खैरना के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली में ग्राम पंचायत अधिकारी पीतांबर आर्या, ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र, दीपेंद्र शर्मा, स्वजल से नीता शर्मा, मुकेश त्रिपाठी, तुलसी प्रसाद भट्ट, एमसी बजाज, जिला पंचायत से दीपक उपाध्याय, चन्द्रपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, इतिश कुमार, राजस्व निरीक्षक विजय नेगी, बीना बेलवाल के अलावा आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ती, सरस्वती सहकारिता समूह की महिलाएं भी शामिल हुईं। रैली का संचालन कैलाश बधानी, त्रिलोक शाही, जगमोहन जलाल, हरिश गिरी, संजय बिष्ट, खीम सिंह आदि समस्त क्षेत्रीय ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, प्रयाग जोशी, राजेंद्र सती आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *