सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आज रविवार को यहां विकास भवन में काफी चहल—पहल रही। कई लोग जुटे। यह मौका था रेडक्रास सोसायटी, जनपद बागेश्वर के चुनाव का। जिसमें संजय साह जगाती चेयरमैन, आलोक पांडेय को सचिव, इन्द्र सिंह फर्स्वाण उपाध्यक्ष व जगदीश उपाध्याय कोषाध्यक्ष चुने गए हैं, जबकि दीपक पाठक प्रदेश प्रतिनिधि चुने गए हैं। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस मौके पर राज्य स्तर पर चयनित कोरोना वॉरियर्स को प्रमाणपत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
विकास भवन सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं रेडक्रॉस सोसायटी की उपाध्यक्ष डॉ. सुनीता टम्टा एवं चुनाव अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनएस टोलिया के देखरेख चुनाव हुआ। इसमें बागेश्वर से 04 सदस्यों के लिये 07, गरूड़ एवं कपकोट के 03-03 सदस्यों के लिये 04 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। बागेश्वर से संजय शाह जगाती को 131 मत, इन्द्र सिंह फर्स्वाण को 101 मत, जगदीश उपाध्याय को 139, आलोक पाण्डेय को 161 मत मिले। विकासखण्ड गरूड़ से दीपक पाठक को 161 मत, उमेश चन्द्र जोशी को 143, शंकर लाल टम्टा को 132 मत प्राप्त हुए। विकास खण्ड कपकोट से ललित मोहन जोशी को 151, कन्हैया वर्मा को 132, महेश गड़िया को 115 मत मिले। जो निर्वाचित हुए।
चुनाव में कुल 178 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 10 सदस्यीय निर्वाचित कमेटी ने जिला मैनेजिंग कमेटी का चुनाव किया। जिसमें चेयरमैन के लिए संजय साह जगाती, उपाध्यक्ष पद पर इंद्र सिंह फर्स्वाण, सचिव पद पर आलोक पांडेय, कोषाध्यक्ष पद पर जगदीश उपाध्याय का निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जबकि प्रदेश प्रतिनिधि पद पर दीपक पाठक निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेडक्रॉस समिति विनीत कुमार ने नव निर्वाचित कार्यकारणी को विकास भवन में पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।
उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रेडक्रॉस मानव हित के लिये निरंतर कार्य कर रही है। पहले सोसायटी सैनिकों के देखरेख के लिये कार्य करती थी, लेकिन अब इसका विस्तार हुआ है तथा 1920 में संसद में एक्ट का गठन हुआ, तब से अब तक 100 वर्ष पूर्ण हो चुके है तथा 101 प्रवेश वर्ष में है। जिलाधिकारी रेडक्रास सोसायटी की पिछली कार्यकारणी के कार्य को काफी उत्कृष्ट बताया। साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारणी से भी अपेक्षा की है कि वे मानव कल्याण के लिये हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेगी।
इस मौके पर कोरोना संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 कोरोना वारयर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें बीएल वर्मा, मोहित तिवारी, जगदीश उपाध्याय, इन्द्र सिंह फस्र्वाण, प्रमोद जोशी शामिल रहे। साथ रेडक्रास की नई कार्यकारणी ने जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी हरगिरि, पूर्व चेयरमैन अशोक लोहनी, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा, रमेश पर्वतीय, डॉ. केएन काण्डपाल, डा. हरीश दफौटी, डा. कैलाश प्रकाश चन्दोला, कैलाश खुल्बे, अनिल पंत, चंदन थायत, कार्यकारणी के सदस्य उपस्थित थे।