Bageshwar News: प्रतियोगिताओं की झड़ी के साथ काफलीगैर में दो दिनी खेल महाकुंभ सम्पन्न, विधायक चंदन राम दास ने बांटे पुरस्कार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरयुवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में राइंका काफलीगैर में दो दिवसीय खेल महाकुभ पुरस्कार वितरण के साथ ही संपन्न हो…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में राइंका काफलीगैर में दो दिवसीय खेल महाकुभ पुरस्कार वितरण के साथ ही संपन्न हो गया है। खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि चंदन राम दास से पुरस्कृत किया।

शिवालय मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के करीब 400 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अव्वल रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न दिया गया। मुख्य अतिथ विधायक दास ने कहा कि गत वर्ष कोरोना के चलते पढ़ाई और खेल प्रभावित रहे। अब सराकर इन्हें दोबारा शुरू कर रही है। लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की। मास्क व सोशल डिस्टेंस का अवश्य पालन करें।

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि छोटी प्रतियोगिता ही बड़ी प्रतियोगिता में जाने का रास्ता बनाती है, इसलिए इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने युवाओं से नशे से दूर हरने की नसीहत दी। प्रभारी प्रधानाचार्य राजीवन निगम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जिपं सदस्य नवीन, रवि करायत, ठाकुर सिंह रौतेला, भूपाल सिंह, केके मेहता, सरोज गोड़ा, दिनेश कांडपाल, अखिलेश असवाल आदि मौजूद रहे। संचालन संजय जनौटी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *