Almora News: निश्चित समयावधि में सूचना देना अनिवार्य—पुनेठा

—मुख्य सूचना आयुक्त ने अल्मोड़ा में की समीक्षासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों पर सही व निश्चित समयावधि के अंतर्गत संबंधित…

—मुख्य सूचना आयुक्त ने अल्मोड़ा में की समीक्षा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों पर सही व निश्चित समयावधि के अंतर्गत संबंधित को सूचना देना अनिवार्य है और आवेदनों के निस्तारण की प्रक्रिया में एकरूपता लाई जाए। यह बात प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त अनिल कुमार पुनेठा ने कही। श्री पुनेठा आज अल्मोड़ा में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे।

यहां नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त अनिल कुमार पुनेठा ने बैठक ली। जिसमें जनपद स्तर के विभागीय लोक सूचना अधिकारियों तथा अपीलीय अधिकारियों के साथ सूचना का अधिकार अधिनियम की प्रक्रियाओं के अनुपालन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सूचना आयुक्त ने सभी विभागों से आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए अपनाई जा रही प्रक्रियाओं की जानकारी ली। साथ ही निस्तारित, लंबित एवं अग्रेषित आवेदनों के बारे में पूछा। मुख्य सूचना आयुक्त ने लोक सूचना अधिकारियों व अपीलीय अधिकारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदक को सूचना उपलब्ध कराने की निर्धारित प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा निर्देशित किया कि सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की प्रक्रिया में एकरूपता लाई जाए। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन पर विचार कर सही एवं समयांतर्गत सूचना देनी अनिवार्य है, जिसका पालन करना जरूरी है और यदि संबंधित अधिकारी के पास वांछित सूचना उपलब्ध नहीं है, तो समय सीमा के तहत आवेदन को संबंधित विभाग को अग्रेषित किया जाना चाहिए।

यह भी ​पढ़िये —Click It Now ➡️ दिमाग चकरा जायेगा ऐसे सवालों पर, पढ़िये आई.ए.एस. इंटरव्यू में पूछे गये कुछ रोचक सवाल !

इस मौके पर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया गत वित्तीय वर्ष में 364 आवेदनों के सापेक्ष तथा 32 अपीलीय स्तर को प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष सभी मामलों का निस्तारण समय सीमा के तहत किया गया है। उन्होंने बताया की आरटीआई अधिनियम के सभी प्रावधानों का पालन किया जा रहा है। विभागीय लोक सूचना अधिकारियों व अपीलीय अधिकारियों से आरटीआई की जानकारी प्राप्त कर आयुक्त ने जनपद की प्रसंशा कर समस्त कार्यों को पूरी लगन एवं ईमानदारी से करने की बात कही। बैठक का समापन करते हुए डीएम वंदना ने आयुक्त स्मृति चिन्ह एवं स्थानीय उत्पाद भेंट किए। समीक्षा बैठक सूचना आयुक्त के साथ डीएम वंदना समेत एसएसपी प्रदीप कुमार राय, एडीएम चंद्र सिंह मर्तोलिया समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *