पीयूष मिश्रा
अयोध्या। कहते हैं न कि जज्बा हो तो रास्ते अपने आप ही निकल आते हैं। शहर का एक युवा पल्लेदार लाक डाउन में कर रहा गौवंश की सेवा में लगा है। गायों पर वह प्रतिदिन तकरीबन 500 रुपये खर्च करता है। लॉक डाउन में काम रहा नहीं तो सुबह ही साहबगंज का रहने वाला पल्लेदार हरिश्याम वर्मा अपने ठेले पर भूसा, चुनी चोकर आदि लादकर शहर की सड़कों पर उतर जाता है। चोट लगने पर करता है वह गायों का उपचार भी करता है। सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश ने दी उसे आर्थिक सहायता भी दी है। इसके अलावा मास्क व सिनेटाईजर की भी उसके लिए व्यवस्था कराई गई है।