Bageshwar News: अवकाश के कारण लोनिवि दफ्तर बंद मिला, तो पीपल चौक पर धरने पर बैठे ना​गरिक, सड़क व पुल की दरकार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर मंडलसेरा वार्ड के नागरिकों ने पुल और सड़क की मांग को लेकर शनिवार को पीपल चौक पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

मंडलसेरा वार्ड के नागरिकों ने पुल और सड़क की मांग को लेकर शनिवार को पीपल चौक पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि लोनिवि कार्यालय में अवकाश होने पर स्थान परिर्वतन किया गया है और स्वतंत्रता दिवस पर भी वे धरने पर अडिग रहेंगे।

नागरिकों ने शासन-प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ धरना दिया। उन्होंने कहा कि शहर का विकास से विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों का पता चलता है। शहर के लोग सड़क और एक अदद पुल के लिए आंदोलित हैं। उन्होंने कहा कि विकास का दावा करने वालों की जमीनी हकीकत कुछ और है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से नीचे की तरफ जीतनगर में अभी तक सड़क नहीं बन सकी है। सरयू नदी पर पुल बनने का सपना भी साकार नहीं हो सका है।

उनका कहना था कि बारिश होने पर रास्ते ताल-तलैया बन जाते हैं। बीमार आदि लोगों को अस्पताल लाने में भारी दिक्कतें होती हैं। शहर में रहने के बावजूद वह सुविधाओं से महरूम हैं। उन्होंने कहा कि सड़क और पुल का शिलान्यास भी कर दिया गया। लोगों ने अनापत्ति भी प्रदान कर दी। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। इस दौरान कैलाश जोशी, चरन सिंह, शंकर सिंह, योगेश भैसोड़ा, चंदन सिंह रौतेला, गणेश रौतेला, देव सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह, विजय परिहार, शेर सिंह रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *