लालकुआं। लालकुआं वन विभाग के टांडा रेंज में 5 दिसंबर को खैर के 22 पेड़ काटे गए थे। जब से आज तक वन विभाग जांच पर जुटा हुआ है। लेकिन आरोपी अभी भी वन विभाग की पकड़ से दूर है।
आज वन विभाग की कुमाऊं चीफ पाटिल ने घटनास्थल का मुआयना किया साथ ही डीएफओ तराई केंद्री की अभिलाषा सिंह के साथ रेंजर और विभाग का स्टाफ मौजूद रहा। सभी 22 पेड़ों को वन विभाग ने अपनी रेंज टांडा के कैंपस में रखा है।