बागेश्वरः शिविर में उमड़े लोग और तमाम लोगों ने उठाया लाभ

विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गरुड़ में लगा शिविर सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के…

शिविर में उमड़े लोग और तमाम लोगों ने उठाया लाभ

विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गरुड़ में लगा शिविर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकीय आदर्श इंटर कालेज गरुड़ में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला जज एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव कुमार खुल्बे ने किया। शिविर का लाभ दर्जनों लोगों ने उठाया।

बहुउद्देशीय शिविर का सिविल जज सीनियर डिविजन एवं प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिं ने संचालन किया। उन्होंने लोगों को कानूनी जानकारी प्रदान की। बहुउद्देशीय शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम चंद्र तिवारी ने विधवा, दिव्यांग, वृद्धा पेंशन के 51 प्रमाणपत्र प्रदान किए। इसके अलावा 80 लोगों को कान की मशीन, 115 छड़ी, आठ को बैसाखी जबकि 13 लोगों को ह्वील चियर वितरित की गई। राजस्व विभाग ने 25, पंचातीराज ने छह परिवार रजिस्टर की नकल, बाल विकास ने 25 महालक्ष्मी किट वितरित किए। पशुपालन विभाग ने 23 पशुपालकों को दवाइयां प्रदान की। स्वास्थ्य विभाग ने 40 लोगों का परीक्षण किया।

शिविर में हैड़ाखान की मेडिकल टीम ने 191 लोगों की आंखों की जांच की और 30 लोगों को आपरेशन की सलाह दी। 35 लोगों के आधार कार्ड बनाए गए। 16 लोगों को उद्योग विभाग ने योजनाओं के बारे में बताया। खाद्य नागरिक आपूर्ति ने 16 राशन कार्ड निर्गत किए। सेवायोजन ने नौ, उद्यान ने 25 किसानों को बीज, कृषि विभाग ने 20 किसानों को उपकरण प्रदान किए। श्रम विभाग ने 15 लोगों को जानकारी दी जबकि सैनिक कल्याण ने दो लोगों को योजनाओं के बारे में बताया। शिविर में विभागों के स्टाल लगाए गए। जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का समाधान भी हुआ। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पीएलवी को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *