Udham Singh NagarUttarakhand

किच्छा न्यूज़ : किसान कल्याण योजना के अंतर्गत विधायक ने दिए 248 कृषकों को ब्याज रहित चेक

किच्छा। दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमांत कृषकों की आय दोगुनी किये जाने हेतु मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री के निर्देश पर विधानसभा किच्छा तहसील परिसर में 248 कृषकों को 110.72 लाख रुपए का ब्याज रहित अल्प कालीन एवं मध्य कालीन ऋण वितरण के चेको को विधायक राजेश शुक्ला ने लाभार्थियों को दिया।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत द्वारा पूरे प्रदेश में 100 जगहों पर वर्चुअल रूप से जुड़कर प्रदेश के 50 हजार लाभार्थियों को चेकों का वितरण किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज किच्छा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सहकारी समितियों के 240 कृषकों को यहां तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ब्याज रहित ऋण का चेक वितरित किया गया है। कहा कि प्रधानमंत्री के किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्रदेश के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार ब्याज मुक्त ऋण का वितरण किया जा रहा है निश्चित रूप से किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण संजीवनी का काम करेगी।

आज पूरे प्रदेश के 70 विधानसभाओं में प्रत्येक तहसील पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री गणों, विधायक गणों एवं सांसद गणों ने प्रतिभाग कर लाभार्थियों को चेक वितरित किया है। तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्ण सिंह, सतपाल सिंह, मुकेश सिंह, सोहनलाल को क्रमशः मैकेनिक की दुकान, किराना स्टोर, पशुपालन, मोबाइल की दुकान के लिए 3-3लाख रुपए, आशा देवी को 2 लाख, मनजीत सिंह, चेदान, गीता देवी, मोनू, रवि कुमार, सोनू, हयात सिंह, टीकम सिंह, संदीप सिंह, लता तिवारी, हीरा सिंह, चंद्रपाल, पन्नालाल समेत अन्य कृषकों को 1- 1 लाख रुपए का चेक विधायक राजेश शुक्ला एवं खंड विकास अधिकारी जय किसान, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, एडीओ सहकारिता बलराज राज ने दिया।

कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी बलराज सिंह राज, सहकारी निरीक्षक केशव प्रसाद, सचिव नारायणपुर संजय चौहान, सचिव गंगापुर मदन सहनी, सचिव दक्षिणी किच्छा प्रमोद कश्यप, सचिव शांतिपुरी चेयरमैन राणा, शाखा प्रबंधक लालपुर चंद्र प्रकाश सेठी, शाखा प्रबंधक किच्छा रोहित बजाज, शाखा प्रबंधक किच्छा लालता प्रसाद शुक्ला, शाखा प्रबंधक शांतिपुरी कमल किशोर पाठक, पंकज कुमार, धीरज कुमार, रमेश चंद गुप्ता, पुष्कर, भरत सिंह के साथ गुलशन सिंधी, राजेश तिवारी, विवेक राय, शोभित शर्मा, नितिन चरण वाल्मीकि, भूपेंद्र नेगी, गोल्डी गोराया, सचिन सक्सेना, अभिषेक सक्सेना, इफ्तिखार मियां, विजेंद्र यादव, गफ्फार खान, अमर सिंह, जितेंद्र गुप्ता, देवेंद्र शर्मा, परमजीत सिंह समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub