University News: कई महाविद्यालयों में आनलाइन प्रवेश पंजीकरण में बाधा बनी इंटरनेट कनेक्टिविटी, कुलपति ने दिया आफलाइन पंजीकरण का आदेश

— परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए 08 जनवरी तक होगा पंजीकरणसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से संबंद्ध परिसरों/महाविद्यालयों में सत्र 2021—22 के लिए…

— परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए 08 जनवरी तक होगा पंजीकरण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से संबंद्ध परिसरों/महाविद्यालयों में सत्र 2021—22 के लिए परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया 17 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी। ऐसे आदेश ​कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने जारी किए हैं। कतिपय महाविद्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण कुछ विषयों में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। समस्या को देखते हुए कुलपति ने ऐसी जगहों आफलाइन प्रवेश पंजीकरण कराने की अनुमति दे दी है।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2021-22 के लिए परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 8 जनवरी, 2022 तक गतिमान रहेगी और इसके बाद विश्वविद्यालय के परिसरों/महाविद्यालयों में 10 जनवरी से 17 जनवरी 2022 तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।उन्होंने यह भी बताया है कि शीतावकाश के चलते प्रवेश प्रक्रिया में सहयोग देने वाले प्राध्यापकों को नियमानुसार उक्त अवधि के लिए प्रतिकर अवकाश अनुमन्य किया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. जोशी ने बताया कि कुछ महाविद्यालयों से इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण कुछ विषयों में आनलाइन प्रवेश पंजीकरण नहीं हो पाने की समस्या संज्ञान में आई है। अब कुलपति के आदेशानुसार ऐसे परिसरों या महाविद्यालयों में संबंधित विषयों में आफलाइन माध्यम से 8 जनवरी, 2022 तक प्रवेश पंजीकरण कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश पंजीकरण शुल्क 100 रुपया प्रति अभ्यर्थी का भुगतान विश्वविद्यालय को करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *