Almora: सड़क किनारों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश

— जिलाधिकारी वंदना ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली— संयुक्त चेकिंग कर ओवरलोडिंग/ओवर स्पीडिंग रोकें सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी वंदन ने सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमण…

— जिलाधिकारी वंदना ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली
— संयुक्त चेकिंग कर ओवरलोडिंग/ओवर स्पीडिंग रोकें

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वंदन ने सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने तथा ओवरलोडिंग व ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए संयुक्त चेकिंग कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर यह निर्देश दिए। एक पृथक बैठक में उन्होंने कोसी नदी स्वच्छता महाभियान की सफलता के लिए तैयारियों के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें डीएम ने सड़क मार्ग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सड़कों का रोड सेफ्टी आडिट होना है, उन्हें​ बिना देर किए पूर्ण कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने निर्माण खंड अल्मोड़ा व प्रांतीय खंड अल्मोड़ा तथा संबंधितों को ट्रैफिक उपायों के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों के किनारे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाएं। उन्होंने ओवरलोडिंग व ओवरस्पीडिंग रोकने के लिए संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जाए। डीएम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग पर चालानी कार्यवाही करने तथा समय-समय पर स्कूली वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए।उन्होंने पुलिस विभाग, तहसीलदार व संबंधितों को निर्देश दिए कि शहर मे सीसीटीवी कैमरों व साइनेज को सुव्यवस्थित ढंग से व्यवस्था की जाए।नोडल अधिकारी सड़क सुरक्षा समिति के अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि जेसी आर्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
स्वच्छता महाभियान की तैयारी के निर्देश

जिला प्रशासन द्वारा कोसी नदी स्वच्छता महाअभियान आगामी सात नवंबर को प्रस्तावित है। डीएम ने इसकी तैयारी के संबंध में भी आज कलेक्ट्रेट में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि सभी नोडल एवं सेक्टर अधिकारियों को सभी उपकरण एवं सामग्री महाअभियान से एक दिन पूर्व ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वाहनों की व्यवस्था करने के लिए भी कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *