बड़ी उपलब्धि: पहाड़ के ‘सुंदर’ ने फिर भरी सफलता की उड़ान

— भारतीय महिला सीनियर बाक्सिंग टीम का सहायक कोच बना तोली गांव का युवा खिलाड़ी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबाक्सर सुंदर सिंह गढ़िया ने एक बार फिर…

— भारतीय महिला सीनियर बाक्सिंग टीम का सहायक कोच बना तोली गांव का युवा खिलाड़ी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बाक्सर सुंदर सिंह गढ़िया ने एक बार फिर जिले के खिलाड़ियों को गौरवान्वित किया है। वह भारतीय महिला सीनियर बाक्सिंग टीम के सहायक कोच बन गए हैं। उनकी यह उपलब्धि उत्तराखंड के लिए बड़ी है। कपकोट तहसील के तोली गांव निवासी सुंदर सिंह गढ़िया ने बचपन से बहुत कठिन मेहनत की है।

कपकोट तहसील तोली गांव निवासी सुंदर गढ़िया ने बताया कि 31 अक्टूबर से जार्डन के अमन शहर में एशियन बाक्सिंग चैंपियनशिपन होगी। इसके लिए शनिवार को दिल्ली से टीम रवाना हो गई है। टीम की खास बात यह है कि इसमें मुख्य कोच और सहायक कोच उत्तराखंड हैं। भारतीय टीम का नेतृत्व पिथौरागढ़ निवासी चीफ कोच भाष्कर भट्ट करेंगे। सहायक कोच के रूप में बागेश्वर के कपकोट तहसील के तोली गांव के सुंदर गढ़िया रहेंगे। इससे पहले गढ़िया जूनियर महिला बाक्सिंग टीम के कोच रह चुके हैं।

इस 12 सदस्यीय टीम में ओलंपिक ब्राज पदक विजेता खिलाड़ी लवलीना भी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, जिला फुटबाल कोच नीरज पांडे, ताइक्वांडो कोच कमलेश तिवारी, कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल,नगर पंचायत कपकोट के अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, जिला समिति अध्यक्ष नरेंद्र खेतवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत आदि ने खुशी व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *