HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: जिले में कम होने के बजाय तेजी से पैर पसार रहा...

बागेश्वर: जिले में कम होने के बजाय तेजी से पैर पसार रहा डेंगू

👉 जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़कर 13, कई घर पर ही ले रहे उपचार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद में डेंगू का प्रकोप थमने के बजाय तेजी से पैर पसार रहा है। डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से लोग दहशत में हैं। जिला अस्पताल में 13 रोगी भर्ती हैं। इनके अलावा कई मरीज घर पर ही उपचार ले रहे हैं। इधर जिला अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते डेंगू वार्ड में 20 बेड के स्थान पर बढ़ाकर 25 बेड कर दिए हैं।

जिले के नगर क्षेत्र में डेंगू के रोगी लगातार बढ़ रहे हैं। 13 लोग भर्ती हैं, जबकि कई मरीज घर पर रहकर उपचार कर रहे हैं। नुमाइशखेत क्षेत्र में सबसे अधिक रोगी बताए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में बेड संख्या भी बढ़ दी गई है। जिला अस्पताल में 15 और ट्रामा सेंटर में 10 बेड का डेंगू वार्ड बना दिया गया है। सीएमएस डा. विनोद कुमार टम्टा ने कहा कि डेंगू वार्ड में सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। चिकित्सक लगातार रोगियों के उपचार में जुटे हुए हैं।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments