सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
इंटरसेप्टर वाहन टीम ने लोधिया के पास चेकिंग के दौरान पाया कि इनोवा कार चालक प्रकाश सिंह डंगवाल पुत्र स्व. धन सिंह, निवासी ग्राम भकूना, पोस्ट भैसोड़ी, जिला अल्मोड़ा द्वारा शराब के नशे में वाहन चला रहा है। नशे में वाहन चलाना उसमें सवार अन्य लोगों की जिंदगी के लिए खतरा है। इंटरसेप्टर वाहन के प्रभारी जीवन सिंह सामंत ने बताया कि इस पर इनोवा कार संख्या PB—01—B6255 को सीज करते हुए उसके चालक प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्तीकरण के लिए भेजा गया है।
Almora News: नशे में दौड़ा रहा था इनोवा कार, इंटरसेप्टर वाहन की नजर पड़ी, तो हुआ गिरफ्तार, कार सीज और लाइसेंस निरस्तीकरण को भेजा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाइंटरसेप्टर वाहन टीम ने लोधिया के पास चेकिंग के दौरान पाया कि इनोवा कार चालक प्रकाश सिंह डंगवाल पुत्र स्व. धन सिंह, निवासी…