हल्द्वानी। प्रकृति का सफाईकर्मी गिद्ध पिछले तीन दिनों से हल्द्वानी रुद्रपुर रोड पर सड़क के किनारे बैठा है। लेकिन वन विभाग की नजर उस पर अभी तक नहीं पड़ी है। हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग पर 16 किमी के माइल स्टोन से 200 मीटर पहले यह गिद्ध पिछले तीन दिनों से बैठा है। अब यह तो वन विभाग ही जाने कि उसके कर्मचारियों की सतर्क निगाहें उस पर नहीं पड़ी हैं या फिर वे जानबूझ कर उसे मरने के लिए छोड़ देना चाहते हैं। वैसे हम आपको बता दें कि गिद्ध संरक्षित पक्षी है, भारत में उसकी प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है। ऐसे में इस घायल गिद्ध को यूं ही सड़क के किनारे मरने के लिए छोड़ना विभागीय और मानवीय लापरवाही के सिवाए कुछ भी नहीं है।
हल्द्वानी न्यूज : रूद्रपुर मार्ग पर तीन दिन से सड़क किनारे बैठा घायल गिद्ध कर रहा मौत का इंतजार, वन विभाग नींद में
हल्द्वानी। प्रकृति का सफाईकर्मी गिद्ध पिछले तीन दिनों से हल्द्वानी रुद्रपुर रोड पर सड़क के किनारे बैठा है। लेकिन वन विभाग की नजर उस पर…