सास-बहू सम्मेलन में महिला प्रसव को लेकर दी यह अहम जानकारी

✒️ पीएचसी ओखलकांडा में विशेष कार्यक्रम सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज पीएचसी ओखलकांडा में महिलाओं के प्रसव के दौरान होने वाली…

सास-बहू सम्मेलन

✒️ पीएचसी ओखलकांडा में विशेष कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज पीएचसी ओखलकांडा में महिलाओं के प्रसव के दौरान होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं व उनके निराकरण के लिए आयो​जित सास-बहू सम्मेलन आकर्षण का केंद्र बन गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने गर्भावस्था के दौरान होने वाली सामान्य समस्याओं की सटीक जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि आज पीएचसी ओखलखांडा में सास-बहु सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सास-बहुए व आशा कार्यकर्ती मौजूद रहे। इसके अलावा मेडिकल स्टॉफ भी की भी उपस्थिति रही। सम्मेलन में परिवार नियोजन से संबंधित कई अहम जानकारियां दी गई।

मुख्य रूप से गर्भावस्था के दौरान विकट समस्या (High Risk Pregnancy) और उससे होने वाली घटनाओं के विषय में चर्चा की गई। साथ ही सम्भावित दिक्कतों व उनके निवारण के विषय में जानकारी दी गई। इस मौके पर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के विषय मे जोर दिया गया। ब्लॉक कम्युनिटि मोबिलाइजर प्रकाश पांडे द्वारा समस्त जानकारीया दी गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्साधिकारी ओखलकांड शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *