Almora News : रा. महाविद्यालय गुरूडाबांजं में ‘आजादी का अमृत’ कार्यक्रम, भारतीय स्वतंत्रा संग्राम के विषय में दी जानकारी
सीएनई सहयोगी पनुवानौला
राजकीय महाविद्यालय गुरुडाबांज में “आजादी का अमृत” महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजिका डॉ. मंजू चन्द्रा ने भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन की विविध गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी एवं अमृत महोत्सव का उद्देश्य समझाया। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारो के साथ-साथ कर्तव्य का पालन करना भी अनिवार्य है। अध्यक्षता प्राचार्य महोदय डॉ० राम अवतार सिंह के द्वारा की गयी। कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार भोज, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. दीपाली कनवाल, देवेन्द्र कुमार, जसवीर सिंह, हिमांशु पंत एवं छात्र प्रदीप बिष्ट आदि ने छात्र-छात्राओं को अमृत महोत्सव एवं आजादी के बारे में जानकारी दी। छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम भी महाविद्यालय परिसर में प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार भोज, डॉ० राजीव कुमार, डॉ. दीपाली कनवाल, देवेन्द्र कुमार, जसवीर सिंह, हिमांशु पंत, शिक्षणेत्तर कर्मचारी लीलाधर पपनै, नन्दन सिंह, कैलाश जोशी, प्रताप सिंह, कुंवर सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजिका डॉ० मंजू चन्द्रा ने सभी लोगो का धन्यवाद किया और आभार व्यक्त किया।