Big News : देश में महंगाई की मार, आज 01 दिसंबर से यह चीजें हुई महंगी

सीएनई रिपोर्टर नव वर्ष 2022 के अंतिम माह दिसंबर से देश को महंगाई की मार झेलने पड़ेगी। अब मोबाइल रिचार्ज और माचिस की डिब्बी से…




सीएनई रिपोर्टर

नव वर्ष 2022 के अंतिम माह दिसंबर से देश को महंगाई की मार झेलने पड़ेगी। अब मोबाइल रिचार्ज और माचिस की डिब्बी से लेकर रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इस महंगाई का सीधा असर आम जन जीवन पर भी पड़ेगा।

देश में आज से हुई महंगाई की मार में सबसे पहले बात करते हैं गैस सिलेंडर की। 01 दिसंबर, 2021 से कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। सरकारी तेज कंपनियों ने इसके 100 रूपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिये हैं। हालांकि संतोष की बात है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में फिलहाल बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। वर्तमान में 01 दिसंबर से दिल्ली में कामर्शियल सिलेंडर 2101 का उपलब्ध है।

वहीं यदि मोबाइल रिचार्ज की बात करें तो रिलायंस जियो सहित अधिकांश मोबाइल कंपनियों ने यूजर चार्ज बढ़ा दिया है। आज से रिलायंस जिओ ने सीभी रिचार्ज महंगे कर दिए हैं। 24 दिन से लेकर 365 दिन तक की वैलिडिटी वाले कई प्लान के दाम बढ़ाए गये हैं। ज्ञात रहे कि एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया भी अपने टैरिफ विगत माह से ही बढ़ा चुका है।

महंगाई की मार की आगे बात करें तो गरीबों की सबसे बड़ी दोस्त माचिस तक के दामों में वृद्धि कर दी गई है। सालों बाद माचिस की डिब्बी की कीमत दोगुनी कर दी गई है। अब 01 रुपये की माचिस की डि​ब्बी 2 रुपये में मिलेगा। ज्ञात रहे कि वर्ष 2007 में माचिस की डिब्बी की कीमत 50 पैसे से बढ़कर 01 रुपये कर दी गई थी।

अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं तो महंगाई की मार आप पर भी है। 01 दिसंबर से यदि आप SBI क्रेडिट कार्ड से ईएमआई के जरिए खरीदारी करते हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। आपको सभी EMI खरीदारी पर 99 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। उल्लेखनीय है कि रिटेल आउटलेट्स और Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से ईएमआई पर खरीदारी करते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ेगी।

वहीं बैंक भी महंगाई बढ़ाने में पीछे नहीं हैं। PNB ने ब्याज दरों में अब कटौती कर दी है, जिससे बचत खाताधारकों को अब बैंक अकाउंट पर कम ब्याज मिलेगा। बैंक ने सालाना ब्याज दर को 2.90 फीसदी से घटाकर 2.80 फीसदी कर दिया है।

PF से पैसा निकालने में अब दिक्कत पेश आयेगी। पीएफ के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूएएन (UAN) और आधार की लिंकिंग के लिए 30 नवंबर की समय सीमा तय की थी। अगर आपने वक्त पर अपना आधार, यूएन से लिंक नहीं कराया था, तो आप पीएफ से पैसा निकालने जैसे सभी अहम काम नहीं कर पाएंगे। PF subscribers का आपका अंशदान खाते में नहीं कर पाएगा। अगर ऐसा नहीं किया तो अंशधारक 7 लाख रुपये का बीमा भी खो देगा, जो उसे ईपीएफओ से मिलता है।

वहीं आज यानी, 01 दिसंबर से देश में कुछ चुनिंदा चैनल्स के दाम भी बढ़ने की घोषणा हो सकती है। ऐसे में यूजर्स को इन चैनल्स को देखने के लिए 50 फीसदी ज्यादा कीमत चुकानी होगी। STAR PLUS, COLORS, SONY, ZEE जैसे चैनल्स को देखने के लिए ग्राहकों को 35 से 50 फीसदी ज्यादा कीमत देनी होगी। वर्तमान में इन चैनल्स की औसत कीमत 49 रुपये प्रति माह है, जिसे बढ़ाकर 69 रुपये प्रतिमाह किया जा सकता है। sony चैनल को देखने के लिए 39 रुपये की जगह 71 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। इसी तरह ZEE चैनल के लिए 39 रुपये की बजाय 1 दिसंबर से 49 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। जबिक Viacom18 चैनलों के लिए प्रतिमाह 25 रुपये की जगह 39 रुपये देने होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *