- बैडमिंटन विश्व फेडरेशन वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट
CNE REPORTER
बाली, इंडोनेशिया में चल रहे बैडमिंटन विश्व फेडरेशन के प्रतिष्ठित वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में लक्ष्य सेन ने सेमी फाइनल में अपना स्थान बना लिया है। अब उनकी सेमी फाइनल में टक्कर डेनमार्क के विक्टर अक्सेल्सन अथवा मलेशिया की आल इंग्लैंड चैंपियन ली जिल जिया में से किसी एक से होगी। वहीं महिला एकल में पीवी सिन्धु भी सेमी फाइनल में पहुंच चुकी हैं। यह प्रतियोगिता 01 दिसंबर से शुरू हुई थी, जो कि 05 दिसंबर तक जारी रहेगी।
उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने अपने कैलेण्डर वर्ष में शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन विश्व फेडरेशन के प्रतिष्टित वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में दुनिया के टॉप 8 खिलाड़ियों में स्थान बनाया था। पहले चक्र में लक्ष्य की टक्कर वर्ल्ड नंबर 02 जापान के केंटो मोमेटा से हुई। पहला सेट 1-1 से बराबर होने के बाद मोमोटा ने चोट के कारण मैच छोड़ दिया और लक्ष्य विजेता घोषित किये गये।
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि अगले मैच में लक्ष्य ने दुनिया के नम्बर 1 खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर अक्सेल्सन को ज़बरदस्त टक्कर दी, लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा। पहला सेट 15-21 से हारने के बाद दूसरे सेट में 14-13 से आगे होने के बाद भी लक्ष्य 14-21 से दूसरे सेट में भी हार गए। ग्रुप ए में डेनमार्क के रासमस जेम्के के भी नाम वापस लेने की वजह से लक्ष्य का आज का मैच भी नहीं हुआ और लक्ष्य ने सेमी फाइनल में स्थान बना लिया।
किदाम्बी श्रीकांत के बाहर होने के बाद भारत से लक्ष्य सेन व महिला एकल में पीवी सिन्धु सेमी फाइनल में पहुचें हैं। लक्ष्य सेन की टक्कर सेमी फाइनल में टक्कर डेनमार्क के विक्टर अक्सेल्सन अथवा मलेशिया के आल इंग्लैंड चैंपियन ली जिल जिया से होगी। वहीं सिंधु की टक्कर सेमी फ़ाइनल में जापान की यमागूची या थायलैंड की पोर्वपबी चंचवांग से होगी।
उल्लेखनीय है कि लक्ष्य सेन वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में स्थान बनाने वाले सबसे युवा भारतीय हैं। पहली बार पुरुष एकल में दो भारतीय खिलाड़िओं का चयन वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के लिए हुआ है। लक्ष्य के अलावा पूर्व विश्व नंबर एक किदाम्बी श्रीकांत का चयन हुआ है। इंडोनेशिया में लक्ष्य के साथ उनके पिता व कोच डीके सेन भारतीय टीम के कोच के रूप में हैं।
लक्ष्य सेन की उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड परिवार के साथ उनके गृह जनपद से बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की जा रही हैं। इधर लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, नंदन रावत, एएनएस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्तियल, राकेश जैसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट, डॉ. जेसी दुर्गापाल, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, विजय प्रताप, डीके जोशी, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा, डॉ. अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमिओं ने लक्ष्य, उनके टूर्नामेंट में कोच के रूप में उनके पिता डीके सेन व माता निर्मला धीरेन सेन को शुभकामनाएं दी हैं।