Almora News : संजीवनी ने कोविड केयर सेंटर का सीएचसी देघाट को किया हस्तांतरण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट के सभागार में आज एसबीआई फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित एसबीआई कोविड केयर सेंटर कर हस्तांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट के सभागार में आज एसबीआई फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित एसबीआई कोविड केयर सेंटर कर हस्तांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट को किया गया। इस कोविड केयर सेंटर को चलाने की मंजूरी संजीवनी संस्था को गत 14 जून 2021 को मिली थी। तब से सफलतापूर्वक यहां हर आवश्यक गतिविधियों का संचालन बखूबी किया गया।

इस मौके पर सहयोगी संस्था, संजीवनी के प्रबंधक डॉ० केएस रावत द्वारा डॉ० एसके विश्वास, MOIC सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट को memorandum of understanding MOU हस्तांतरण किया गया। जिसमें दीपक कुमार, SBI शाखा प्रबंधक, शाखा-स्याल्दे व अपूर्व सिंह SBI शाखा प्रबंधक, शाखा- देघाट भी उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम कि शुरुआत करते हुए संजीवनी संस्था के प्रबंधक डॉ० के० एस० रावत द्वारा बताया गया कि जब पूरा भारत COVID-19 महामारी की दूसरी लहर से पीड़ित था और प्रत्येक राज्य सरकार नई विकसित स्थिति से निपटने के लिए बस असहाय थी। उत्तराखंड इस तरह की महामारी से दूर नहीं था। उत्तराखंड राज्य में 13 जिले हैं और अल्मोड़ा जिला उत्तराखंड के सबसे बड़े जिलों में से एक है, जिसमें 11 विकास खंड हैं। उस समय, अल्मोड़ा जिले में एसएसजे गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, अल्मोड़ा और संलग्न गोवर्धन तिवारी सरकारी बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा में केवल एक COVID केयर सेंटर था, जो COVID पॉजिटिव मामलों का इलाज या इलाज कर रहा था। हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी।
संजीवनी ने एसबीआई फाउंडेशन, मुंबई से अनुरोध किया कि वह अल्मोड़ा जिले के दूरदराज के इलाकों में एसबीआई कोविड केंद्र को चलाने में संजीवनी की मदद करे, जिससे बेस अस्पताल अल्मोड़ा की निर्भरता कम हो जाएगी और वह केंद्र दूरदराज के ग्रामीणों को कोविड उपचार, टीकाकरण और आरटी पीसीआर परीक्षण की सुविधा प्रदान करेगा। एसबीआई फाउंडेशन ने अनुरोध को सकारात्मक रूप में लिया और संजीवनी को जिला मजिस्ट्रेट की सहमति से एक परियोजना प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा।

22 मई 2021 को संजीवनी ने कोविड केयर सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव पेश किया। जिसके बाद विकास खंड स्यालदे में 14 जून 2021 को संजीवनी को कोविड केयर सेंटर चलाने की मंजूरी मिली। संजीवनी ने जिला मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और एसडीएम स्यालदे की सहमति से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट में अपना 20 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर शुरू किया। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए जुलाई माह से वैक्सीनेशन व RT PCR की शुरुआत कराई गयी, ताकि समय रहते हुए आम जन मानस को सुरक्षित रखा जा सके। इसके साथ ही समय-समय पर टीम के कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों को vaccination व RT PCR के हेतु जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए।

उत्तराखण्ड में कोरोना के कम पॉजिटिव केस आने के कारण यहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया, किन्तु संजीवनी संस्था व हॉस्पिटल स्टाफ की जुगलबंदी से SBI CCC में नवम्बर माह के अंतिम तक (परियोजना की समयावधि पूर्ण होने तक) कुल 5084 vaccination व 936 RT PCR का सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल कर लिया गया था।

SBI शाखा प्रबंधक, शाखा-स्याल्दे व शाखा- देघाट द्वारा बताया गया की SBI हर संभव अपने ग्राहकों व जनता के प्रति समर्पित रहती है व आने वाले समय पर भी ऐसे ही नेक कार्य समाज की भलाई के लिए करते रहेगी। अंततः सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भी यहीं अपना vaccination प्राप्त किया गया व उस दौरान उन्होंने सभी को बेहतर व समर्पित तरीके से काम करते हुए पाया।

डॉ० एस० के० विश्वास, MOIC CHC देघाट के द्वारा SBI फाउंडेशन व संजीवनी संस्था को इस नेक कार्य हेतु विशेष धन्यवाद दिया गया। उन्हीं की मदद से यहां यह सब संभव हो सका। अंत में डॉ० केएस रावत द्वारा बताया गया कि आने वाले कुछ माह तक संजीवनी संस्था द्वारा बीच-बीच में आकर इसका निरीक्षण व अपनी तरफ से मदद कार्य किया जाएगा। इस मौके पर राजेश, बीपीएम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कलावती रौथन, स्टोरकीपर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट के मेडिकल स्टाफ के साथ संजीवनी स्टाफ भी उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *