भारत में पिछले 24 घंटों में 67 हजार से अधिक नए केस मिले, 2330 मरीजों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (corona) के 67 हजार से अधिक नए केस मिले है, और एक लाख से अधिक मरीजों…

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (corona) के 67 हजार से अधिक नए केस मिले है, और एक लाख से अधिक मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं देश में 2330 मरीजों ने दम तोड़ा है। वर्तमान समय में भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 8 लाख 26 हजार 740 पहुंच गई है। जो पिछले 71 दिनों के बाद सबसे कम संख्या है। हालांकि 16 जून के मुकाबले आज कोरोना की रफ्तार में थोड़ी तेजी दर्ज की गयी है, और पिछले दिन से लगभग 5 हजार अधिक नए केस मिले है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 67,208 नए केस मिले है और 1,03,570 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है और पिछले 24 घंटों में भारत में 2330 मौतें हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार अब तक देश में 26,55,19,251 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

हृदयविदारक : कहां गये कोरोना काल के दानवीर ! 15 रोज से भूख से तड़पता मिला 06 लोगों का परिवार, जिंदा इंसान नर कंकाल में हुए तब्दील, पढ़िये पूरी ख़बर……

भारत में अब तक कोरोना के
कुल मामले: 2,97,00,313
कुल डिस्चार्ज: 2,84,91,670
मरने वालों की संख्या: 3,81,903
सक्रिय मामले: 8,26,740 (71 दिनों के बाद सबसे कम)

दिल्ली जल्द होगी कोरोना मुक्त, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 2749

गजब : यहां तड़के तीन बजे पलटा ट्रक, ग्रामीणों ने लूट लिए कंप्यूटर, एलईडी व मोबाइल, 70 लाख का माल पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *