HomeCovid-19दिल्ली जल्द होगी कोरोना मुक्त, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 2749

दिल्ली जल्द होगी कोरोना मुक्त, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 2749

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 212 नए मामले सामने आए और 25 मरीजों की मौत हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही और यह संख्या 516 तक पहुंच गयी।

राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में बुधवार को सक्रिय मामले 329 और घट कर 2,749 पहुंच गये।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 212 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,31,710 तक पहुंच गयी है जबकि 516 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,04,085 हो गयी। दिल्ली में कोरोना सकारात्मता दर अब 0.27 फीसदी रह गई है।

हृदयविदारक : कहां गये कोरोना काल के दानवीर ! 15 रोज से भूख से तड़पता मिला 06 लोगों का परिवार, जिंदा इंसान नर कंकाल में हुए तब्दील, पढ़िये पूरी ख़बर……

इस दौरान 25 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,876 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.74 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

गजब : यहां तड़के तीन बजे पलटा ट्रक, ग्रामीणों ने लूट लिए कंप्यूटर, एलईडी व मोबाइल, 70 लाख का माल पार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : नहाते वक्त पानी के गड्ढे में डूब गये दो किशोर, मौत

हल्द्वानी : ऐसी दुल्हन पा लुट गया वेद प्रकाश ! नगदी—जेवरात लेकर हुई रफूचक्कर, महज 22 साल की उम्र में अब तक कर चुकी 5 शादियां

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments