भारत-नेपाल विवाद : भारतीय मजदूरों पर नेपाली नागरिकों ने बरसाए पत्थर

भारत-नेपाल विवाद (India-Nepal dispute) : भारत द्वारा सीमांत क्षेत्र जनपद पिथौरागढ़ अंतर्गत धारचूला के घटखोला में चल रहे तटबंध निर्माण के दौरान नेपाल की ओर से आज जबरदस्त पत्थरबाजी होने से तनाव फैल गया है।

भारत-नेपाल विवाद (India-Nepal dispute)

✒️ तटबंध निर्माण के दौरान पत्थरबाजी, अफरा-तफरी

भारत-नेपाल विवाद (India-Nepal dispute) : भारत द्वारा सीमांत क्षेत्र जनपद पिथौरागढ़ अंतर्गत धारचूला के घटखोला में चल रहे तटबंध निर्माण के दौरान नेपाल की ओर से आज जबरदस्त पत्थरबाजी होने से तनाव फैल गया है। इस मसले को सुझाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों की जल्द नेपाली प्रशासन से वार्ता होगी।

भारत-नेपाल विवाद (India-Nepal dispute) : उल्लेखनीय है कि विगत कुछ समय से नेपाल-भारत के बीच कई मसलों पर विवाद उत्पन्न हो रहा है। हाल में भारत द्वारा ​किये जा रहे तटबंध निर्माण का नेपाल में कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। जिस कारण कई बार तनाव के हालात पैदा हो रहे हैं। आज रविवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ। रोज की तरह मजदूर यहां काम पर लगे थे। तभी अचानक नेपाल की ओर से जबरदस्त पथराव शुरू हो गया। जिसके बाद निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और वह काम छोड़ भाग खड़े हुए।

ज्ञात रहे कि पिथौरागढ़ के धारचूला में काली नदी के कटाव से सुरक्षा के लिए इस तटबंध का निर्माण भारत की ओर से किया जा रहा है। इस कार्य में काफी संख्या में मजदूर लगे हैं। आज नेपाल की ओर से अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस तरह की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है।

कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों का कहना है कि तटबंध निर्माण के दौरान कुछ नेपाली युवकों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिये। जिस कारण उन्हें जान बचाकर इधर-उधर भागना पड़ा। बताया जा रहा है कि नेपाल में यह प्रचारित किया जा रहा है कि तटबंध निर्माण का उन पर बुरा असर पड़ेगा। यह काली नदी को लेकर विवाद का ही एक हिस्सा है।

भारत-नेपाल विवाद (India-Nepal dispute) : नेपाली नागरिक मान रहे हैं कि भारत की ओर तटबंध निर्माण से उनकी ओर काली नदी में कटाव होगा। जिससे भयंकर आपदा आ सकती है। पूर्व में आई अतिवृष्टि का मलबा आज भी काली नदी के निकट घटखोला में जमा है। इस मलबे के कारण भी तटबंध के निर्माण में दिक्कत है। जानकारी मिली है कि दो दिन पहले भी धारचूला के संयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने नेपाल पहुंचकर दार्चुला जिला प्रशासन से मंत्रणा थी। इसके बावजूद आज नेपाल की तरफ से पत्थरबाजी हुई।

नेपाली विधायक गेलबू ने जताया विरोध

नेपाल सीमा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले दार्चुला के विधायक गेलबू बोहरा (MLA Gelbu Bohra) ने कहा कि भारतीय क्षेत्र में चल रहे कार्य से नेपाल के तटबंधों को खतरा हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय कांट्रेक्टर द्वारा नदी तट पर, मनमर्जी से काम कराया जा रहा है। उनके इस काम से नेपाल को नुकसान नहीं पहुंचने दिया जायेगा। हम इस निर्माण का विरोध करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *