जवाहर नवोदय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, प्राचार्य राज सिंह ने फहराया ध्वज, छात्र—छात्राओं ने ऑनलाइन भेजे गीत संगीत की वीडियो

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय, गंगरकोट, सुयालबाड़ी, नैनीताल में भारत सरकार के कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह…

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी

जवाहर नवोदय विद्यालय, गंगरकोट, सुयालबाड़ी, नैनीताल में भारत सरकार के कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण निष्ठा, उत्साह और सुरक्षा के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर समस्त स्टॉफ व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रातः भारत का राष्ट्रीय ध्वज विद्यालय के प्राचार्य राजसिंह द्वारा फहराया गया। ध्वज सलामी व राष्ट्रगान संपन्न होने के पश्चात अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन नीरज तिवारी व संगीत शिक्षिका श्रीमती स्वाति ने किया। इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथिगण डॉ. सत्यबीर सिंह प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी, कमल सिंह नेगी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत गंगरकोट, मदन मोहन सुयाल, मदनसिंह जीना, अनूप सिंह जीना ने अभिभाषण में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व्यक्त कीं और विद्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए संतुष्टि प्रकट की व अपने स्तर से सहयोग का विश्वास दिलाया और विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएं दीं।

समारोह में रंग भरने के लिए छात्र—छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत—प्रोत गीत संगीत की वीडियो ऑनलाइन भेजी गई, जिन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से समस्त स्टॉफ व अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी के द्वारा प्रशंसा की गई।

विद्यालय के शिक्षक भूपसिंह, सुनील कुमार ने ओजपूर्ण व्यक्तव्य, दिनेश कुमार ने गायन व खेल शिक्षक कैसर अली के पुत्र अता-ए-वारिस ने संगीतमय प्रस्तुतिकरण से सबका मन मोह लिया। प्राचार्य राजसिंह ने देश दुनिया के बदलते परिवेश व कोरोना महामारी काल मे स्वतंत्रता का अर्थ व वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया।
विद्यालय उप प्राचार्य हीरा सिंह जीना ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। अन्त में सभी को मिठाई वितरित कर शुभकामनाएं दी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *