नई सुविधा: अल्मोड़ा पालिका में जन सुविधा केंद्र का शुभारंभ

— अब खाता खतौनी व प्रमाण पत्रों के लिए नहीं जाना पड़ेगा तहसील— एक और तोहफा, सिटी बस में 10 रुपये में पहुंचे नवीन कलेक्ट्रेट…

— अब खाता खतौनी व प्रमाण पत्रों के लिए नहीं जाना पड़ेगा तहसील
— एक और तोहफा, सिटी बस में 10 रुपये में पहुंचे नवीन कलेक्ट्रेट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अब खाता खतौनी समेत विभिन्न प्रमाण-पत्रों के लिए नगर से दूर स्थित तहसील तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। ये अभिलेख नगर के मध्य स्थित नगरपालिका कार्यालय से ही उपलब्ध हो जाएंगे। यहां तक कि ज्ञापन देने भी तहसील/कलेक्ट्रेट नहीं जाना पड़ेगा। दरअसल, जनहित को देखते हुए यह सुविधा जिला प्रशासन ने दी है। इसके लिए नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा में खुले जन सुविधा केन्द्र ने आज से काम करना शुरू कर दिया है। इस केंद्र का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने विधिवत फीता काटकर किया।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनभावना के मद्देनजर नगरपालिका में जन सुविधा केन्द्र खोला है। इस केंद्र में आज से खतौनी उद्धरण कार्य, आनलाईन पोर्टल/एप के माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र जमा करने, विभिन्न प्रमाण पत्रों (राजस्व विभाग से सम्बन्धित) को ऑनलाईन आवेदन/निर्गत करने का कार्य जिला प्रशासन/ उपजिलाधिकारी सदर/तहसीलदार सदर को दिये जाने वाले विभिन्न ज्ञापन/शिकायती पत्र/प्रार्थना पत्र आदि जमा कराये जा सकेंगे। इस केंद्र में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक खतौनी उद्धरण कार्य, दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक आनलाईन पोर्टल/एप के माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र जमा करने, विभिन्न प्रमाण पत्रों (राजस्व विभाग से सम्बन्धित) को ऑनलाईन आवेदन/निर्गत करने का कार्य होंगे। इसके अलावा प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक विभिन्न ज्ञापन/शिकायती पत्र/प्रार्थना पत्र आदि जमा करने का कार्य किया जायेगा। केंद्र के उद्घाटन मौके पर उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार कुलदीप पाण्डे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। पहले दिन इस केंद्र से दोपहर 12 बजे तक करीब 12 लोगों ने खाता खतौनी निकाली जबकि एक जीवित प्रमाण पत्र संबंधी आवेदन प्रस्तुत हुआ।
अब सिर्फ 10 रुपये में जाएं कलेक्ट्रेट

अल्मोड़ा: नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नववर्ष में 02 जनवरी, 2023 से आम नागरिकों के लिए नागरिकों की सुविधा को देखते हुए नगर में संचालित सिटी बस का किराया आसान कर दिया है। सिटी बस में पालिका के कार पार्किंग से न्यू कलेक्ट्रेट तक अब सिर्फ 10 रुपया प्रति यात्री किराया निर्धारित किया गया है। सिटी बस के किराये में कमी होने से एक ओर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रोत्साहित होगी, वहीं दूसरी ओर नगरवासियों को किराये में बचत से आर्थिक लाभ होगा। इस मामले पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा है कि इस सिटी बस के संचालन एवं किराये की दरों में कटौती करने से आम नागरिकों को अपने दैनिक कार्यों के निष्पादन के लिए नगर से पाण्डेखोला न्यू कलेक्ट्रेट तक आने-जाने में काफी राहत मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *