HomeUttar Pradeshबरेली : मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर में विधायक ने किया 500 लीटर प्रति...

बरेली : मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर में विधायक ने किया 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला पीएसए आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे, मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर में नवस्थापित 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता के पीएसए आक्सीजन जेनेरेशन प्लांट का उद्घाटन बरेली के नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने फीता काटकर किया।

जनसमूह को संबोधित करते हुए नगर विधायक अरुण कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे मंडल चिकित्सालय शहर का बड़ा अस्पताल है। यहां कोविड-19 की प्रथम एवं द्वितीय लहर के दौरान न केवल रेलकर्मियों का बल्कि शहर की आम जनता को भी चिकित्सीय लाभ मिला। मंडल चिकित्सालय ने कोरोना संक्रमण की दोनों लहर के दौरान संक्रमित रोगियों की जो सेवा की उसकी मैं तहेदिल से सराहना करता हूं।

उन्होंने भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति सहृदय आभार व्यक्त किया कि उनके मार्ग दर्शन में देश विभिन्न शहरों में आक्सीजन प्लांट स्थापित कर देश को आक्सीजन के आपूर्ति के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो कोरोना की तीसरी लहर नहीं आने वाली है, फिर भी प्रधानमंत्री के उक्त कदम के बलबूते देश उससे निपटने के लिए तैयार है।

इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्वागत संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक पंत ने कहा कि मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता के पीएसए आक्सीजन जेनेरेशन प्लांट की स्थापना से मंडल चिकित्सालय आक्सीजन आपूर्ति के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गया है। इसकी स्थापना से न केवल रेल कर्मियों को लाभ होगा अपितु भविष्य में बरेली शहर के विभिन्न चिकित्सालयों को आपातकाल के दौरान आक्सीजन आपूर्ति का लाभ मिल सकेगा।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण खुन्नू, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बी.एन. चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.ए. खान, शाखा अधिकारी सहित मंडल चिकित्सालय के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments