अल्मोड़ा : जागेश्वर में चौकी का विधिवत शुभारम्भ, विधायक मेहरा ने काटा रिबन

जागेश्वर/पनुवानौला। पुलिस रिपोर्टिंग चौकी जागेश्वर (थाना दन्या) का आज विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा ने विधिवत पूजा-अर्चना में शिरकत करने के बाद रिबन काटकर किया। क्षेत्र की जनता ने उम्मीद जताई कि ‘मित्र पुलिस’ आम सभ्रांत जनता से मित्रवत व्यवहार कायम करेगी। जिससे जनता का पुलिस के प्रति विश्वास कायम हो पाये।

उद्घाटन अवसर पर विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा, थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह, चौकी प्रभारी मीना आर्या ने विधि विधान से पूजा-अर्चना की। जिसके बाद चौकी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक मोहन सिंह मेहरा, थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, चौकी प्रभारी मीना आर्या, कांस्टेबल कुंदन सिंह बिष्ट, महेश प्रसाद, मनोज कोहली, विमला बोरा, ललित सिंह, देवेंद्र राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, जिला पंचायत सदस्य नंदन नेगी, डीके जोशी, ज्येष्ठ प्रमुख योगेश भट्ट, जिला मंत्री गोपाल बिष्ट, रूप सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल मेहता, हरीश भट्ट, जीवन सिंह, दान सिंह मेहता, गोलू बिनवाल, गोपाल सिंह, चंदन राणा, कैलाश भट्ट, नारद भट्ट, लछम सिंह आदि मौजूद रहे।