सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद के तीन थानों में थानाध्यक्षों ने ग्राम प्रहरियों को होली पर्व के मद्देनजर सतर्क किया और हुड़दंग मचाने वालों और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस कार्यवाहियों के तहत एक बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक मकान मालिक से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
गौरतलब है कि आगामी होली पर्व के मद्देनजर एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस को अपराध नियंत्रण और सतर्कता बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेंद्र सिंह बिष्ट तथा थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पंत ने अपने—अपने क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की संबंधित थानों में गोष्ठी आयोजित की। उन्हें अपने—अपने गांव में अपराध नियंत्रण व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने संबंधी दिशा—निर्देश दिये। साथ ही हुड़दंग मचाने वालों और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने के लिए कहा गया है।
बाइक चालक गिरफ्तार: प्रभारी इन्टरसैप्टर जीवन सामन्त ने चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल संख्या यूके 01 ए—4350 के चालक संजय राव पुत्र हिन्दुराव गायकवाड़, निवासी खड़ी बाजार रानीखेत को गिरफ्तार कर लिया और बाइक को सीज कर लिया। वह शराब के नशे में बाइक चलाते पकड़ा गया।
मकान मालिक पर कार्रवाई: थानाध्यक्ष द्वाराहाट गौरव जोशी ने चेकिंग के दौरान पाया कि शीतला पुष्कर वार्ड में मकान मालिक विजय लाल चौधरी पुत्र जगदीश लाल चौधरी के मकान में किराएदार बिना सत्यापन के ही निवास कर रहा है। इस पर उन्होंने मकान मालिक के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत कार्यवाही 5000 रुपये संयोजन शुल्क जमा करवाया।
ALMORA NEWS: होली के मद्देनजर ग्राम प्रहरियों को किया सतर्क, बाइक चालक गिरफ्तार, मकान मालिक पर जुर्माना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद के तीन थानों में थानाध्यक्षों ने ग्राम प्रहरियों को होली पर्व के मद्देनजर सतर्क किया और हुड़दंग मचाने वालों और संदिग्ध गतिविधियों…