अल्मोड़ा: मतदाताओं को मतदान के लिए तैयार करने की मुहिम

✍️ जिला निर्वाचन कार्यालय व संस्कृति विभाग का साझा प्रयास ✍️ नुक्कड़ नाटकों से समझाई जा रही मतदान का महत्ता सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मुख्य निर्वाचन…

मतदाताओं को मतदान के लिए तैयार करने की मुहिम

✍️ जिला निर्वाचन कार्यालय व संस्कृति विभाग का साझा प्रयास
✍️ नुक्कड़ नाटकों से समझाई जा रही मतदान का महत्ता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के निर्देशों के क्रम में जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास लगातार जारी हैं। आज मतदाता जागरूकता कैलेंडर के अनुसार जनपद के विभिन्न बूथों पर मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। संस्कृति विभाग व जिला निर्वाचन विभाग ने कलाकारों के माध्यम से नुक्कड़ नाटकों के जरिये बाजारों में लोगों को जागरूक किया।

स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान का महत्व बताया गया तथा मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान की आवश्यकता पर बल दिया गया। नुक्कड़ नाटकों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। अपील तो यह भी हुई कि जो मतदाता जनपद से बाहर रहते हैं, वे भी मतदान दिवस को यहां आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

प्रभारी अधिकारी संग्रहालय चन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत संस्कृति विभाग, अल्मोड़ा एवं जिला निर्वाचन विभाग, अल्मोड़ा के तत्वाधान में प्रवाह सांस्कृतिक एवं जनकल्याण समिति के कलाकारों ने जनपद मुख्यालय के लाला बाजार एवं धारानौला तथा देवभूमि मां शारदे लोक कला समिति के कलाकारों ने धौलादेवी ब्लाक के दन्या बाजार, पनुवानौला एवं बाड़ेछीना में मतदाता जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 में मतदान की महत्ता को नाटक के माध्यम से समझाया। लोगों को यह समझाने का प्रयास हुआ कि वोट देना हमारा संवैधानिक अधिकार है। इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और सरकार बनाने में अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *