बॉलिवुड की खूबसूरत अभिनेत्री तापसी पन्नू को उत्तराखंड से हुई मोहब्बत ! नैनीताल में फिल्म ‘ब्लर’ की शूटिंग, पहाड़ की खूबसूरत वादियों में बितायेंगी डेढ़ माह का समय

तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिन्दी फिल्मों में अपनी खूबसूरत अदाकारी व अभिनय के जरिये नाम कमा चुकी तापसी पन्नू को अब उत्तराखंड से मोहब्बत हो गई है। यही कारण है कि वह दूसरी बार यहां आई हैं और लगभग डेढ़ महीने तक रहकर अपनी थ्रिलर फिल्म ‘ब्लर’ की शूटिंग में व्यस्त रहेंगी।
खास बात यह है कि तापसी की फिल्म शूटिंग से यहां के स्थानीय कलाकारों को भी रोजगार मिला है। काफी संख्या में युवाओं को फिल्म शूटिंग में शामिल होने का मौका मिला है। फिल्हाल नैनीताल व आस—पास के इलाकों में ही फिल्म की शूटिंग होगी। उनकी यह एक एक्शन मूवी है।
ज्ञात रहे कि तापसी ने हाल में ही अपने प्रोडक्शन हाउस Outsiders Films की शुरुआत की है। फिल्म में तापसी के साथ विशाल राणा और प्रांजल प्रोड्यूसर हैं। अजय बहल फिल्म के निर्देशक हैं, जबकि तापसी के साथ गुलशन देवैया मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में एसएम जहीर भी हैं, कहानी पवन सोनी ने लिखी है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
उत्तराखण्ड लाईन Producer Atul Panuli ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 28 अगस्त तक नैनीताल, भीमताल, सातताल, मुक्तेश्वर और भवाली के आसपास के क्षेत्रों में की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिल्म में पहाड़ी व्यंजनों के साथ ही बाल मिठाई व पहाड़ की अन्य पारंपरिक वस्तुओं को भी शामिल किया जा रहा है। जिससे यहां के स्थानीय व्यंजनों को भी नई पहचान मिलेगी। आपको याद दिला दें कि इससे पहले तापसी अपनी फिल्म दिलरूबा की शूटिंग के लिए भी उत्तराखंड के हरिद्वार आ चुकी हैं।

इधर फिल्म के लाइन प्रड्यूसर मयंक तिवारी ने कहा कि नैनीताल के साथ ही उत्तराखंड की सुंदर वादियों से फिल्मी दुनिया अभी तक अनभिज्ञ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पहाड़ की संस्कृति को देश दुनिया तक पहुंचाने की पहल अब शुरू हो चुकी है। आने वाले समय में अन्य फिल्म निर्माता भी उत्तराखंड की ओर आकर्षित होंगे।
उल्लेखनीय है कि तापसी ने ‘चश्मे बद्दूर’ फिल्म से हिन्दी सिनेमा में कदम रखा था। बेबी, पिंक और नाम शबाना में उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई। वह मूल रूप से लुधियाना, पंजाब की रहने वाली हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
अन्य खबरें
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्त किये तीन और PRO
उत्तराखंड ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों के तबादले, देखिए लिस्ट
उत्तराखंड : बोर्डिंग स्कूल संचालक ने नाबालिग छात्रा से स्कूल में किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : 27 जुलाई तक बड़ा कोरोना कर्फ्यू, सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत