HomeUttarakhandAlmoraBhikiyasain News: भिकियासैंण ब्लाक की ग्राम पंचायत गंगोड़ा में खतरे की जद...

Bhikiyasain News: भिकियासैंण ब्लाक की ग्राम पंचायत गंगोड़ा में खतरे की जद में आए कुछ मकान, अतिवृष्टि से जगह—जगह टूटफूट, सड़कें व रास्ते जगह—जगह मलबे से लदे

सीएनई रिपोर्टर, भिकियासैंण
पिछले दिनों से लगातार चल रही बारिश ने क्षेत्र में जगह—जगह नुकसान का मुंह दिखाया है। जगह—जगह भूस्खलन से मलबा गिरने के समाचार हैं। टूटफूट से कई आवासीय मकानों को खतरा पैदा हो गया है।​ भिकियासैंण ब्लाक की ग्राम पंचायत गंगोड़ा में कुछ मकान खतरे की जद में आ गए, तो कई तोकों के मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं बिजली गुल होने से व्यवधान पैदा हो गया है।

भिकियासैंण ब्लाक अंतर्गत गंगोड़ा ग्राम पंचायत के गांवों और तोकों में संपर्क मार्ग बंद होने लगे हैं। वजह है कि अतिवृष्टि से भूस्खलन व टूटफूट होना। रापड़ गांव में भूस्खलन व दीवारें टूटने से गोविंद राम (गोवर्धन) और खीम प्रकाश व दीपक आदि के पक्के मकानों को खतरा पैदा हो गया है।

Bageshwar : वृद्ध का शव अर्द्धनग्न हालत में इस गधेरे में पड़ा मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी, शरीर में खरोंच व सिर में चोट के निशान

ग्राम प्रधान नीलम आर्या के प्रतिनिधि चन्दन प्रकाश ने भूस्खलन का जायजा लिया और पत्थर उपलब्ध होने पर टूटी दीवारों के निर्माण कार्य मनरेगा से करवाने का आश्वासन दिया। क्षेत्र की सड़कें भी जगह—जगह मलबे से लदी हैं। नदी—नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले ग्रामीण लगातार बारिश से भयभीत हैं। दूसरी ओर बिजली की मुख्य लाइन में गडबड़ी से विद्युत आपूर्ति में बाधा है। जिससे आनलाइन पढ़ाई करने वाले बच्चे ज्यादा प्रभावित हैं।

अन्य खबरें

Unlock-4 Delhi : कल से खुलेंगे बार-रेस्टोरेंट, मेट्रो अभी भी 50% कैपेसिटी के साथ- पढ़े नई गाइडलाइन

दिल्ली में भूकंप के झटके, 2.1 रिक्टर स्केल पर नापी गई तीव्रता

Uttarakhand : प्रदेश में 29 जून तक जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू ! सप्ताह में 5 दिन खुलेगी बाजार, यह है नया आदेश

अल्मोड़ा : भारी बारिश से कई आवासीय परिसरों व संपर्क मार्गों को पहुंचा नुकसान, रैलापाली व सरसों पहुंची युवा मंच की टीम, आपदा अधिकारी को दी जानकारी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments