हल्द्वानी। डी.एस.बी. कालेज नैनीताल में अध्ययनरत एम. ए. राजनीति विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा सोनी अनीश (एनी) ने कोरोना काल में लगातार कई क्षेत्रों में कार्य करते हुए उपलब्धि हासिल की।
घर में रहते हुए सोनी अनीश (एनी) ने इंटरनेट के माध्यम से
इंटरनेशनल फारेंसिक साइंस, उद्यमिता और स्टार्टअप इंडिया, प्रारंभ के लिए गूगल एनेलेटिक्स, उन्नत गूगल विश्लेषिकी, पावर यूजर्स के लिए गूगल ऐनेलेटिक्स, गूगल ऐनेलेटिक्स 360 के साथ स्टार्ट, डेटा स्टूडियो का परिचय, गूगल टैग प्रबंधक मूल सिद्धांत, वेब ऐप शुरुआतकर्ता, मोबाइल ऐप, राष्ट्रीय स्तर इनकम टैक्स क्वेस्ट, भारत का संविधान, पेशेवर डिजिटल फोटोग्राफी, विश्व पर्यावरण, भारतीय विरासत और संस्कृति, पुस्तकालय विज्ञान, जापानी मार्शल आर्ट जूडो, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, SEMrush एसईओ उपकरण किट, एक भारत श्रेष्ठ भारत, उद्यमिता, IPS फोरेंसिक जांच, साइबर पर प्रश्नोत्तरी सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, आयुष योग, ऑप्टिकल हेल्थ लर्निंग प्रोग्राम के लिए पोषण, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, कंप्यूटर विज्ञान पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम, अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, आयुष संजीवनी, महिला और बाल विकास, वृहद पोषण अभियान मंत्रालय पोषण पोकरण अभियान महिला और बाल विकास मंत्रालय, कलंक को तोड़ना, ई-डब्ल्यू इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, उद्यमिता, युवा मामले और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भारत, महिला आयोग, महिला और बाल विकास मंत्रालय, महिला अंतर्राष्ट्रीय विकास दिवस, अखिल भारतीय तकनीकी कौशल विकास परिषद, स्थानीय के बारे में मुखर रहें, श्रीश ज्ञान, अंतर्राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान जांच, राष्ट्रीय (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग), सोशल मीडिया मार्केटिंग, राष्ट्रीय सेवा योजना सेल एपीजे अब्दुल कलाम, समान ज्ञान, साइबर सुरक्षा, अंतर्राष्ट्रीय योग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, कोविद -19 जागरूकता प्रबंधन और अर्थव्यवस्था, प्रधान मंत्री आत्मनिर्भर भारतीय आंदोलन, लेखा, भारतीय सरकार और राजनीति, नारीवाद, दिवाला और दिवालियापन बोर्ड ऑफ इंडिया, उमंग, मशीन लर्निंग, कंप्यूटर विज्ञान के आधार, मशीनों के सिद्धांत, डीएनए प्रतिकृति ट्रांसक्रिप्शन और अनुवाद, अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (AIIPPHS), भारतीय संविधान, सह vi घ जागरूकता, शिष्टाचार और शिष्टाचार पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर, योग्यता और अंग्रेजी व्याकरण, व्यवसाय, अनुसंधान प्रकाशन और पेटेंट निर्माण, क्लाउड कम्प्यूटिंग, समुद्र मार्गों की खोज पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम, पायथन में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम, ईओटी क्रेन सुरक्षा, राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम वाणिज्य, एक कुशल युवा के लिए कौशल,
में भागीदारी करी, जिसके एवज में सोनी अनीश ने जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सौ से अधिक सर्टिफिकेट प्राप्त किए। जो अपने आप में युवाओं, छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।
सोनी अनीश (एनी) मूलतः नैनीताल निवासी है, जो अभी कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कालेज में एम ए राजनीति विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा हैं। सामाजिक कार्यों में इनकी भागीदारी बढ़ चढ़कर रहती है। राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में सोनी अनीश की भूमिका सदैव अग्रणी रही है।
जहां एक ओर कोरोना काल में लोग अपने अपने घरों में असमंजस की स्थिति में भीतर बैठे थे, वहीं सोनी अनीश ने इंटरनेट का लाभ उठाते हुए अपनी योग्यता एवं जुझारू पन का परिचय देते हुए ये उपलब्धि हासिल की।
हल्द्वानी न्यूज : कोरोना काल में डीएसबी नैनीताल की छात्रा ने बढ़ाया इंटरनेट से ज्ञान और जुटाए कई प्रमाणपत्र
हल्द्वानी। डी.एस.बी. कालेज नैनीताल में अध्ययनरत एम. ए. राजनीति विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा सोनी अनीश (एनी) ने कोरोना काल में लगातार कई क्षेत्रों में…