अयोध्या न्यूज : श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास महाराज की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, रविवार तक लौट सकते हैं अयोध्या

पीयूष मिश्राअयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत नृत्य गोपाल दास महाराज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है । उनके रविवार तक…

















पीयूष मिश्रा
अयोध्या।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत नृत्य गोपाल दास महाराज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है । उनके रविवार तक अयोध्या पंहुचने की संभावना है। यह जानकारी विश्व हिन्दू परिषद मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने आज दी। उन्होंने बताया कि बताया कि महाराज श्री की चौथी और अंतिम कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है। उनके स्वास्थ्य में व्यापक सुधार हो रहा है। दिल्ली स्थित मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सक महाराज के स्वास्थ्य सुधार को लेकर संतुष्ट हैं। उन्होंने इसकी जानकारी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सहित उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी दी है।
ज्ञातव्य हो महंत नृत्य गोपाल दास महाराज को विगत 13अगस्त से मेंदांता हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था। तब से लगातार उनके स्वास्थ्य मे उतार चढ़ाव बना रहा। अब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से सभी शुभचिंतकों मे हर्ष की लहर।
इस बीच कारसेवकपुरम में मेडिकल टीम ने की वहां उपस्थित लोगों की कोरोना जांच की है। जांच में विहिप के 5 कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *