धारानौला में चौकी इंचार्ज ने चलाया इवनिंग स्ट्रोक, तबातोड़ चालान, कई वाहन सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा पुलिस का इवनिंग स्ट्रोक अभियान यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बेपरवाह वाहन चालकों पर भारी पड़ रहा है। ​आज धारानौला…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा पुलिस का इवनिंग स्ट्रोक अभियान यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बेपरवाह वाहन चालकों पर भारी पड़ रहा है। ​आज धारानौला में चौकी इंचार्ज ने इस अभियान को गति देते हुए तबातोड़ चालान किए और नियमों की अनदेखी करने वालों को कानून का पाठ पढ़ाया।

अभियान के तहत आज सीओ सिटी विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक आँप्स सुश्री ओशिन जोशी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार के दिशा—निर्देश पर धारानौला चौकी इंचार्ज संजय जोशी द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत रेश ड्राइविंग करने वाले बाइकर्स तथा बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम में 14 चालान कर 08 वाहनों बाइक-स्कूटी को सीज किया गया। 01 कोर्ट चालान हुआ व 2500 रुपए नकद संयोजन वसूला गया। साथ ही एक डम्पर को ओवर लोड पर सीज किया गया। यही नहीं, 03 चालान कोविड का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भी किया गया।

इधर धारानौला क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देर्शों के अनुपालन में चौकी इंचार्ज द्वारा चलाए गए इवनिंग स्ट्रोक अभियान की आम नागरिकों ने सराहना की है। आम नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि आगे भी आम जन की सुरक्षा को देखते हुए इस तरह का अभियान जारी रखा जाये। यहां यह बता दें कि अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में शाम ढलते ही दोपहिया व अन्य वाहन चालकों द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए रेश ड्राइविंग की शिकायत की जाती रही है। अकसर शराब के नशे में भी कुछ लोग वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। हालत यह है कि आम रास्तों पर बुजुर्गों व बच्चों का चलना तक दूभर हो जाता है। यही कारण है कि अल्मोड़ा पुलिस का यह अभियान आम नागरिकों द्वारा काफी सराहा जा रहा हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *