उत्तराखंड ब्रेकिंग : दस हजार के इस इनामी बदमाश को यूपी से उठा लाई STF

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून हत्या व जानलेवा हमले जैसी कई वारदातों में शामिल वांछित इनामी बदमाश मोनू खान को एसटीएफ ने यूपी के बदायूं से गिरफ्तार…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

हत्या व जानलेवा हमले जैसी कई वारदातों में शामिल वांछित इनामी बदमाश मोनू खान को एसटीएफ ने यूपी के बदायूं से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि मोनू खान पूर्व से ही कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है और उस पर किच्छा व रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमे भी हैं। पुलिस के अनुसार 03 फरवरी, 2022 को किच्छा के लालपुर में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर वह फरार हो गया था।

SSP STF Ajay Singh के अनुसार तीन फरवरी को ग्राम रामेश्वरपुर, लालपुर, थाना किच्छा निवासी अमर थापा का किसी बिंदर नामक व्यक्ति से झगड़ा था। उसी दिन शाम को बिंदर अपने साथियों के साथ आया और उसने अमर थापा को पीट दिया। इसके बाद जब अमर थापा थाने रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो बिंदर और उसका जीजा सुखविंदर, करन, माेनू खान, अंकुर गुंबर, सन्नी ने रामेश्वरपुर मार्ग पर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसे बाद पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। इस बीच जबकि लालपुर, किच्छा निवासी मोनू खान पुत्र मुन्ने खान फरार होने में कामयाब हो गया।

इसकी गिरफ्तारी को पुलिस काफी समय से प्रयासरत थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। चूंकि माेनू खान पर हत्या और तीन जानलेवा हमले के पूर्व से ही मुकदमे थे, अतएव उस पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था। इस बीच मोनू खान की लोकेशन पुलिस को थाना इस्लामनगर अंतर्गत बदायूं में मिली।

इसके बाद CO STF Purnima Garg, Inspector STF MP Singh, SI KG Mathpal के नेतृत्व में एसटीएफ बदायूं पहुंची और UP SOG की मदद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश के पास से पुलिस ने 315 बोर को तमंचा और दो जिंदा कारतूसों की बरामदगी भी की है। इधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोनू खान पर जानलेवा हमले के दो मामले वर्ष 2020 और 2022 में किच्छा में दर्ज हैं। वहीं रुद्रपुर कोतवाली में साल 2021 में जानलेवा हमला और 2017 में हत्या का केस दर्ज है। फिलहाल पुलिस बदमाश का और आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *