सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है और तमाम प्रचार माध्यमों से कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी से आम जनमानस को रूबरू कराया जा रहा है। लेकिन समाज में ऐसे मनमौजी लोगों की कमी नहीं है, जिनके लिए नियम—कानून व सावधानी सरीखी चीजें कोई मायने नहीं रखती। ऐसे मनमौजियों की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ एक हफ्ते में अल्मोड़ा जिले में 1347 लोग पुलिस की नजर मेंं आए, जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नियम को तोड़ा है। अभी कई लोग स्वाभाविक रूप से ऐसे हैं, जो पुलिस की नजर से ओझल हो गए हों।
अल्मोड़ा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के निर्देश पर पुलिस लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत लगातार कार्रवाई अमल में ला रही है। यहां तक कि जिले में पुलिस के मुखिया कई बार नियम पालन की अपील कर चुके हैं। लेकिन मर्जी के मालिकों पर कोई असर नहीं पड़ता। वह लापरवाह बनकर खुद को संक्रमण की चपेट में लाने जैसा कार्य तो कर ही रहे हैं, साथ ही अन्य लोगों के लिए भी खतरा बन रहे हैं। इस बात का सबूत पुलिस की नियमित कार्यवाही मेंं सामने आ रहे आंकड़े दे रहे हैं।
गत 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले 1347 लोग पकड़ मेंं आए हैं। इनमेंं से 972 ऐसे हैं, जिन्होंने मास्क का इस्तेमाल नहीं किया और 375 ऐसे हैं, जो सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ठेंगा दिखा रहे हैं। इनके खिलाफ पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 2,32,500 रूपये का संयोजन जमा करवाया है।
एसएसपी ने फिर की अपील: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि वर्तमान वक्त त्यौहारों का सीजन है। ऐसे में बाजार में खरीददारी को लोगों की भीड़ ज्यादा होगी। ऐसे में उन्होंने कहा है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें और सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का बनाये रखें। उन्होंने कहा है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि इसके संक्रमण से बचाव के उपायों का आदत में शुमार करना आवश्यक है। तभी सभी सुरक्षित रह सकते हैं।
अल्मोड़ा न्यूज: ”कोरोना का कहर दुनियाभर, फिर भी मनमौजी बेखबर”; एक हफ्ते में 1347 ने तोड़े कोविड—19 के नियम; 2.32 लाख जुर्माना वसूला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापूरी दुनिया में कोरोना का कहर है और तमाम प्रचार माध्यमों से कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी से आम जनमानस को रूबरू…