Almora News : मंदी की मार झेल रहे है व्यापारियों के लिए तत्काल जारी करें आर्थिक पैकेज, देवभूमि व्यापार मंडल ने करी मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने विगत वर्ष के बाद अब दोबारा लगाये गये कोविड कर्फ्यू के दौरान पड़ी जबरदस्त आर्थिक मार…

rape

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने विगत वर्ष के बाद अब दोबारा लगाये गये कोविड कर्फ्यू के दौरान पड़ी जबरदस्त आर्थिक मार के बावजूद प्रभावित व्यापारियों को कोई राहत पैकेज नही देने पर गहरा असंतोष जाहिर किया है। संगठन ने कहा कि 20 सालों में पहली बार ऐसी मंदी देखी गई है, लेकिन सरकार उदासीन बनी है।

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गत वर्ष मार्च, 2020 से लगे लॉकडाउन का विपरीत असर व्यापार पर पड़ा था। इसके बाद हालात कुछ सुधरे और अनलॉक की प्रक्रिया देश भर में शुरू हो गई। जिसके बाद व्यवस्था पटरी पर आ रही थी कि दोबारा कर्फ्यू लग गया है।

ब्रेकिंग न्यूज़ : श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

संगठन की वर्चुअल बैठक में नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने कहा कि इन परिस्थितियों में राशन व आवश्यक वस्तुओं के व्यवसायियों, दवा विक्रेताओं, पेट्रोल पंप आदि को यदि अलग कर दिया जाये तो अन्य वस्तुओं के विक्रेताओं को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिनमें बारात घर, मशीनरी, बिजली, कपड़ा, ब्यूटी पार्लर,होटल रेस्टोरेंट, होम एप्लायंस, स्वर्ण कार, ट्रांसपोर्ट, पर्यटन उद्योग, टेक्सी, बस सर्विस आदि के कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

ALMORA NEWS: अपहृता और आरोपी को फरीदाबाद से ले आई पुलिस, राजस्व क्षेत्र का यह मामला पुलिस को हुआ था सुपुर्द

उन्होंने सरकार से मांग करी कि सरकार अब बिना देरी किए तत्काल व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करे। जिमें बैंक ऋण में ब्याज माफी, ट्रांसपोर्ट में टैक्स में छूट, बिजली पानी, दुकानों के टैक्स आदि में छूट देने के साथ रोज कमाने खाने वालों के लिए अनुदान दिया जाये।

बैठक में जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा, जिला महासचिव युसुफ तिवारी, जिला महिला उपाध्यक्ष किरन पंत, जिला उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, सचिव जगत तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष फईम अहमद, नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी, नगर उपाध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष दि​नेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष स्नेहा चौहान, महा​सचिव राम प्र्रकाश निरंकारी, उप सचिव मो. निशाद, उपसचिव कमल सनवाल, नगर कोषाध्यक्ष करन पाण्डे के अलावा जगदीश चंद्र पांडे, चिरंजी लाल वर्मा, आमिर खान, मंगल सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Almora News : राजस्व निरीक्षक और उप निरीक्षक सीख रहे भूलेख नियम और सर्वे बारीकियां, विपरीत परिस्थितियों में भी जारी है प्रशिक्षण

Big News : उत्तराखंड में रूप बदल रहा कोरोना, दर्जन भर से ज्यादा Variant ढ़ा रहे कहर, पढ़िये पूरी ख़बर….

तूफ़ान ‘ताउ ते’ अपडेट : आज रात गुजरात तट से टकराने की आशंका, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमें तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *