⏭️ डीएम पाल ने जिला रेडक्रास समिति के 4 दिनी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को तत्काल सहायता मिलने पर उंसकी जान बचा सकता है। इसके लिये सभी को प्राथमिक उपचार की जानकारी होना जरूरी है।
डीएम पाल डायट बागेश्वर जिला रेडक्रॉस समिति बागेश्वर द्वारा 4 दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कर प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आपदा या दुर्घटना कब कहाँ घट जाय, इसकी कोई जानकारी पहले से नहीं होती। दुर्घटना के समय घायत व्यक्ति को प्राथमिक उपचार मिल जाय, इसके लिए हम सबको फर्स्ट ऐड की जानकारी होना जरूरी है, ताकि दुर्घटना प्रभावित व्यक्ति को सहायता सके। पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने कहा कि प्राथमिक उपचार की जानकारी के साथ साथ नशे व शराब के खिलाफ भी जानकारी आम जन तक पहुचाने में मदद करने को भी आगे आना होगा। मास्टर ट्रेनर डॉ हरीश शर्मा ने रेडक्रॉस की गतिविधियों की
जानकारी देते हुए 4 दिवसीय ट्रेनिंग की विस्तृत जानकारी दी। वॉयस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमेन संजय साह व संचालन जिला सचिव आलोक पांडेय ने किया। इस दौरान प्राचार्य डायट डॉ. एम सी पांडेय, प्रदेश सदस्य दीपक पाठक, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, मोइउद्दीन तिवारी, डॉ. केएस रावत, डॉ. बीडी जोशी, डॉ. संदीप जोशी, प्रमोद जोशी आदि शामिल थे। पहले चरण में 60 प्रतिभागी प्रशिक्षण ले रहे हैं।