हल्द्वानी में पकड़ा गया 12 लाख से अधिक का अवैध लीसा, चालक गिरफ्तार

हल्द्वानी अपडेट। हल्द्वानी में तराई केंद्रीय वन विभाग की एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, यहां मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने…

हल्द्वानी में पकड़ा गया 12 लाख से अधिक का अवैध लीसा, चालक गिरफ्तार

हल्द्वानी अपडेट। हल्द्वानी में तराई केंद्रीय वन विभाग की एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, यहां मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने अवैध लीसे से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। अवैध लीसे की खेप को उत्तर प्रदेश की ओर ले जाने का प्लान था। लेकिन इससे पहले ही एसओजी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी के जज फॉर्म के पास से वाहन चालक समेत ट्रक को पकड़ लिया।

हल्द्वानी में पकड़ा गया 12 लाख से अधिक का अवैध लीसा

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में सूचना मिली कि पहाड़ से एक कैंटर ने बिरोजा (लीसा) की खेप उत्तर प्रदेश में कहीं सप्लाई होने वाली है जिस पर टीम ने जाल फैलाकर के कैंटर को जज फार्म के पास पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। ड्राइवर की पूछताछ में उसने बताया कि इस कैंटर में 700 कनस्तर बिरोजा था जिसे वन विभाग की टीम एसओजी कार्यालय लेकर गई।

वन विभाग एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि लीसा को रानीखेत से लाया जा रहा था, मुखबिर की सूचना पर पूरी कार्रवाई की गई है जहां ट्रक में करीब सात सौ टिन लीसा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब 12 लाख से अधिक की बताई जा रही है।

उत्तराखंड में नर्सिंग और पैरामेडिकल की प्रवेश परीक्षा के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *