Almora: बैगनार कार से 90 हजार की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के रानीखेत थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक बैगनार कार से 12 पेटी अवैध अंग्रेजी मदिरा पकड़ी। मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि कार सीज कर ली।
हुआ यूं कि रानीखेत थाना पुलिस गश्त पर थी, इसी दौरान रानीखेत में बैगनार कार संख्या डीएल-09 सीआर-2788 को रोककर चेक किया, तो उसमें सवार गौरव कुवार्वी पुत्र स्व. देवेंद्र सिंह कुवार्वी, निवासी ग्राम बधाण, पोस्ट चिलियानौला रानीखेत, जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने वाहन को सीज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना रानीखेत में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। बरामद शराब में 10 पेटी मैकडाँवेल रम, 01 पेटी कैप्टन माँर्गन रम व 01 पेटी मैकडाँवेल व्हिस्की शामिल है। जिसकी कीमत 90,000 रुपये बताई गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन, कांस्टेबिल महेंद्र देवड़ी व अशोक गिरी शामिल रहे।