अल्मोडा : अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार, वाहन सीज, परचून व चाय की दुकान में शराब परोसते पांच गिरफ्तार

अल्मोड़ा, 7 अगस्त। शराब की तस्करी व अवैध बिक्री पर पुलिस की पैनी निगाह है। ऐसे लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान जारी…

अल्मोड़ा, 7 अगस्त। शराब की तस्करी व अवैध बिक्री पर पुलिस की पैनी निगाह है। ऐसे लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान जारी है। अभियान के तहत हुई चेकिंग में सोमेश्वर में अल्टो कार में करीब साढ़े 14 हजार अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया। इसके अलावा सोमेश्वर व चौखुटिया थाना क्षेत्रांतर्गत पांच ऐसे लोग गिरफ्तार किए हैं, जो अपनी परचून व चाय की दुकान में शराब परोस रहे थे।
थाना सोमेश्वर अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिन्ता रोड में झुपुलचौरा सलौज इण्टर कालेज के पास अल्टो संख्या यूके- 04 टीए-9924 से 2 पेटी क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसमें 96 पव्वे थे। इस शराब की कीमत 14400 रूपये आंकी गई है। पुलिस ने वाहन चालक प्रदीप सिंह पुत्र दीपक सिंह निवासी ग्राम झुपुलचैरा, सोमेश्वर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सोमेश्वर में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। वाहन को सीज कर लिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक गोविन्द सिंह मेहता, कांस्टेबल मोहन दानू व सुन्दर सिंह शामिल थे।
चौखुटिया थाने के चौकी प्रभारी मासी सुनील सिंह धानिक ने ग्राम जेठुआ में पुष्कर लाल शाह पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम डांग, पोस्ट मासी, चौखुटिया को दुकान में बिना लाइसेंस के लोगों को शराब पिलाने पर गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी खीड़ा भूपेन्द्र सिंह मेहता ने देव सिंह पुत्र भगवत सिंह, निवासी कोरनी, पोस्ट छिताड़ को गिरफ्तार किया है। वह ग्राम नवाड़ स्थित अपनी दुकान में बिना लाइसेंस के शराब पिलाने का काम कर रहा था। इनके विरूद्ध पुलिस ने थाना चौखुटिया में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
सोमेश्वर के थानाध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट ने टीम के साथ चेकिंग के दौरान अपने परचून व चाय की दुकान में लोगों को शराब पिलाने व बेचने पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें भूपाल सिंह भाकुनी पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम शेल पोस्ट चनौदा, गणेश राम पुत्र शंकर राम निवासी ग्राम शैल, पोस्ट चनौदा, थाना सोमेश्वर तथा पूरन सिंह नयाल पुत्र रतन सिंह नयाल निवासी ग्राम फल्टा, पोस्ट झुपुलचैरा थाना सोमेश्वर शामिल हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। इस कास्टे​बल संदीप सिंह व मनीष गोस्वामी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *